मुश्किल में लालू परिवार, CBI ने दाखिल की चार्जशीट…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

RJD सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें बढ़ गई है। नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू परिवार की के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। बता दे कि CBI ने सोमवार को लैंड फॉर जॉब स्कैम में उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी।

Land For Job Scam: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, लालू यादव और राबड़ी देवी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सीबीआई ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, लालू यादव और राबड़ी देवी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। बता दे कि लालू यादव और राबड़ी देवी के खिलाफ पहले ही आरोपपत्र सीबीआई की तरफ से दायर किया जा चुका है। वही अब इस मामले में 12 जुलाई को सुनवाई होगी। राबड़ी देवी, लालू यादव और तेजस्वी यादव समेत 17 लोगों के खिलाफ चार्जशीट अब तक दाखिल की गई है।

क्या है पूरा मामला?

मामला लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान उनके परिवार को कथित तौर उपहार में दी गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में की गई नियुक्तियों से जुड़ा है। इसे लेकर सीबीआई भी जांच कर रही है। सीबीआई ने अपने आरोप पत्र में कहा है, कि भारतीय रेलवे के निर्धारित मानदंडों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए रेलवे में नियुक्तियां की गईं थी।

Read more: फ़ेमा केस में ED के सामने पेश हुए उद्योगपति अंबानी…

जमानत पर हैं लालू, राबड़ी और मीसा…

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव, राबड़ी और मीसा भारती को कोर्ट ने 15 मार्च को 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी। इसके पहले छह मार्च को सीबीआई की टीम ने लालू यादव के पटना अवास पर राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 10 मार्च को मामले में लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्य और रिश्तेदारों के घर पर छापेमारी की थी।

2004 से 2009 के बीच का है यह मामला…

यह मामला 2004 से 2009 के बीच का है जब लालू यादव रेल मंत्री थे। सीबीआई का आरोप है कि जो जमीनें ली गईं वो भी राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती के नाम पर ली गईं। इस मामले को लेकर सीबीआई ने पिछले मार्च महीने में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी से घंटों पूछताछ की थी।

बता दे कि 15 मार्च को लालू परिवार समेत सभी आरोपियों को अदालत ने पूछताछ के लिए बुलाया था, अदालत ने आरोपियों को 50 हजार के मुचलके पर जमानत दी थी। वहीं सीबीआई इस मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी पूछताछ के लिए बुला चुकी है, जिसमें तीनों बार तेजस्वी शामिल हुए थे।

Share This Article
Exit mobile version