ललितपुर संवाददाता: कृष्ण बिहारी उपाध्याय
Lalitpur: थाना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत स्वयं के साथ 18 लाख रुपये के सोने, चांदी के सामान की लूट होने की झूठी सूचना देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त शिवम सोनी पुत्र अवध किशोर सोनी की उम्र करीब 32 वर्ष है, जो कि निवासी थाना महराजपुर जिला छतरपुर का है.
read more: ‘इंडिया’ गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर क्या बोले Akhilesh Yadav?
जाने क्या था पूरा मामला…
वादी शिवम सोनी द्वाराकल समय करीब 400 बजे सूचना दी गई कि वह फेरी लगाकर ज्वैलरी का सामान गांव गांव में बेचता है. मैं अपना पैसा लेने ग्राहको के पास गया था। दोपहर 01.30 बजे ग्राम खडोबरा से रोड़ा के बीच थाना कोतवाली के पास चार नकाबपोश बिना नंबर प्लेट की काली पल्सर और डीलक्स दो बाईक पर चार सवार व्यक्तियों द्वारा मुझसे 3 किलो चांदी , 285 ग्राम सोना कीमत लगभग 18 लाख रूपये की लूट लिए ।
उच्चाधिकारियों ने घटना स्थल का निरिक्षण किया
मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल उच्चाधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा 06 टीमे गठित की गयी थी। कोतवाली पुलिस, सीसीटीवी कैमरा, सर्विलांस एसओजी टीम, द्वारा गम्भीरता से प्रकरण की जांच की गयी थी. जिसमे कुछ बिन्दुओ पर शिकायतकर्ता द्वारा बाते बतायी गयी थी, उसमे और सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस से जो साक्ष्य मिले उनमें विसंगति पायी गयी।
पुलिस को परेशान करने के आरोप में मामला दर्ज
बाद में और अधिक गहनता से पूंछताछ की गई और साक्ष्यों के माध्यम से अन्ततः यह बात पता चली कि शिकायतकर्ता के ऊपर कर्जा था. इसी कारण इसके द्वारा यह कृत्य स्वयं किया गया था. इसकी निशादेही पर शतप्रतिशत रिकवरी सोने चांदी की करायी गयी है. अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है। झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने और पुलिस को परेशान करने के आरोपो में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया है।
read more: Test Cricket में Jasprit Bumrah का कमाल,6 बल्लेबाजों को दिखाई पवेलियन की राह