ललन सिंह का इस्तीफा,नीतीश कुमार को कमान..क्या है 2024 के लिए नीतीश का न्यू प्लान?

Mona Jha
By Mona Jha
  • ललन सिंह का JDU अध्यक्ष पद से इस्तीफा

Lalan Singh’s resignation : 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में क्या कुछ होने वाला है इसको लेकर कुछ दिनों में तस्वीरें साफ हो जाएंगी.राज्य में सत्ताधारी पार्टी जेडीयू में बड़ा बदलाव हुआ है और नीतीश कुमार एक बार फिर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं.ललन सिंह के इस्तीफे के बाद जेडीयू पार्टी की कमान सीएम नीतीश कुमार के हाथों में आ गई है हालांकि सीएम नीतिश कुमार के अध्यक्ष बनने का औपचारिक ऐलान अभी बाकी है लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव से पहले ललन सिंह का अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना अहम माना जा रहा है।

Read more : बाइक सवार अपराधियो ने लूट के दौरान नोजल मैन को मारी गोली..

कार्यकारिणी बैठक में सौंपा इस्तीफा

जेडीयू के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान ललन सिंह ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में किया है.दिल्ली में आयोजित इस बैठक में पार्टी के कई नेता मौजूद रहें.बैठक के बाद बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि,नीतीश कुमार ने अध्यक्ष पद स्वीकार कर लिया है….अभी राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी उसमें अगर प्रस्ताव अनुमोदित हो जाता है तो स्वाभाविक रुप से वे राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे….ललन सिंह ने खुद कहा कि,उन्होंने पहले भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही पद को स्वीकार किया था अब उन्हें चुनाव लड़ने के लिए लगातार बाहर रहना होगा इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया वे पद स्वीकार करें।

Read more : घरों में पोस्टर लगाकर डाका डालने की डकैतों ने दी चेतावनी..

अटकलों की खबरों पर मुहर

आपको बता दें कि,बीते कुछ दिनों से जेडीयू में ललन सिंह के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की अटकलें तेज थी.इन्हीं अटकलों को लेकर सीएम नीतीश कुमार के साथ आज ललन सिंह पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे लेकिन बैठक में ललन सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर अटकलों को सही साबित कर दिया है।माना जा रहा है कि,जेडीयू की कमान नीतीश कुमार के हाथों में आने से लोकसभा चुनाव में उन्हें फैसला लेने में आसानी होगी पार्टी की तरफ से प्रत्याशी उतारे जाने का फैसला अब नीतीश कुमार करेंगे।

Read more : गीता श्लोक के गलत अनुवाद के लिए Assam के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने माफी मांगी

भाजपा का नीतीश कुमार पर निशाना

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर जेडीयू पर निशाना साधा है और कहा है,एक स्वाभीमानी व्यक्ति कभी इस तरह की विदाई स्वीकार नहीं करता है…जब पार्टी और नेतृत्व का विश्वास नहीं रहे तो उस पद पर रहने का कोई औचित्य नहीं रहता है…ललन सिंह को पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था।बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए बताया,नीतीश कुमार प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है..नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा,ऐसी कोई बात नहीं है,इस पर कोई चर्चा नहीं चल रही है।

Share This Article
Exit mobile version