Lal Krishna Advani: भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. बुधवार देर शाम उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में भर्ती कराया गया है. एक सप्ताह पहले भी उनकी तबीयत नासाज हो गई थी और रात के करीब 10.30 बजे उन्हें एम्स के यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया था. हालांकि, तब उनकी स्थिति में सुधार हुआ और वे घर लौट आए थे. लेकिन बुधवार को उनकी तबीयत फिर बिगड़ने के चलते उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Read More: Hathras कांड में क्या बोला नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा?
डॉक्टरों की निगरानी में आडवाणी की स्थिति स्थिर
अपोलो अस्पताल की ओर से देर रात दी गई जानकारी में बताया गया कि लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को रात 9 बजे डॉ. विनीत सूरी की निगरानी में अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, उनकी स्थिति स्थिर बताई गई है और डॉक्टरों की एक टीम उन पर नजर रख रही है.
स्वास्थ्य में सुधार के बाद हुए थे डिस्चार्ज
96 वर्षीय लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) 6 दिन पहले डिस्चार्ज होकर घर लौटे थे. तब डॉक्टरों ने बताया था कि उनकी तबीयत में काफी सुधार हो गया है. एम्स (AIIMS) के एमएस डॉ. संजय लालवानी ने बताया था कि पूर्व उप प्रधानमंत्री (former Deputy Prime Minister) लाल कृष्ण आडवाणी की हालत स्थिर होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. यूरोलॉजी संबंधी कुछ दिक्कतों के कारण उन्हें भर्ती कराया गया था, जहां यूरोलॉजी विभाग ?(Urology department) के डॉक्टरों ने उनकी निगरानी की थी.
Read More: चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा,इस दिन लेंगे हेमंत सोरेन CM पद की शपथ
पद्म विभूषण से नवाजे जा चुके हैं आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को 2015 में देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) से नवाजा गया था. वे 2002 से 2004 तक भारत के 7वें उप प्रधानमंत्री रहे। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के सह-संस्थापकों में से एक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य हैं. 1998 से 2004 तक वे सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री (Home Minister) रहे.
राम मंदिर आंदोलन में अग्रणी भूमिका
लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) ने अयोध्या राम मंदिर आंदोलन में एक अग्रणी नेता की भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपनी पहली राम रथ यात्रा 25 सितंबर 1990 को गुजरात के सोमनाथ से शुरू की जो अयोध्या में समाप्त हुई. इस यात्रा के माध्यम से उन्होंने राम मंदिर आंदोलन को लोगों तक पहुंचाया.
Read More: हाथरस हादसे में 3 अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं की भी मृत्यु, योगी सरकार सभी को देगी मुआवजा
भारत रत्न से सम्मानित किए जा चुके
लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को इसी साल देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित किया गया था. तबीयत के कारण राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके थे, इसलिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें 30 मार्च को उनके आवास पर जाकर भारत रत्न से सम्मानित किया. औपचारिक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और लाल कृष्ण आडवाणी के परिवार के सदस्य शामिल हुए थे.
Read More: Hathras कांड में सबूत छुपाने के लिए बाबा सेवादारों ने किया ये गंदा काम