बदल गई PM मोदी के शपथ ग्रहण की तारीख,9 जून को लेंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ

Mona Jha
By Mona Jha
9 जून को लेंगे पीएम मोदी तीसरी बार शपथ

Narendra Modi 3.O: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख में बदलाव किया गया है.अब नरेंद्र मोदी 8 जून को पीएम पद की शपथ नहीं लेंगे.चुनाव नतीजे आने के बाद चल रही उथल-पुथल के बीच बीजेपी को टीडीपी और जेडीयू ने अपना समर्थन देने का फैसला किया है.बुधवार को एनडीए नेताओं की बैठक में दोनों नेताओं ने शामिल होकर नरेंद्र मोदी को भरोसा दिलाया है कि,वो एनडीए का ही हिस्सा हैं.खुद नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को जल्द से जल्द नई सरकार के गठन की प्रक्रिया को करने की बात कही है इसके बाद उन सारी अटकलों पर विराम लग गया जिसमें कहा जा रहा था कि,नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू इंडिया अलायंस में शामिल हो सकते हैं।

Read More:मोदी कैबिनेट के लिए जेपी नड्डा के आवास पर बैठक,नुकसान के बावजूद UP से इन चेहरों का मंत्री बनना तय

PM मोदी के शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारियां अभी से शुरु हो चुकी हैं.समारोह में विदेशी मेहमानों को भी आमंत्रित किया गया है.पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना त्याग पत्र सौंप दिया है.राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों का त्याग पत्र को स्वीकार कर लिया और साथ ही नए सरकार के गठन तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहने का आग्रह किया है।

Read More:हार के बाद UP में सियासी भूचाल की अटकलें तेज,इन केंद्रीय मंत्रियों की हार से BJP का बड़ा नुकसान

विदेशी मेहमान भी बनेंगे शपथ ग्रहण के गवाह

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह अब 9 जून को शाम 6 बजे होगा.पहले ये समारोह 8 तारीख को होना था लेकिन अब इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है.हालांकि इस बारे में अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और मॉरीशस के शीर्ष नेता शामिल हो सकते हैं.श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के कार्यालय ने जानकारी दी है कि.उन्होंने पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.पीएम मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी फोन पर बातचीत की है और उन्हें निमंत्रण दिया है जानकारी के मुताबिक शेख हसीना ने भी निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।

Read More:UP में कौन लेगा हार की जिम्मेदारी?सपा ने की सीटों पर सेंधमारी,अब आ गई BJP में बदलाव की बारी

मोदी कैबिनेट के लिए हुई महत्वपूर्ण बैठक

वहीं आज शपथ ग्रहण समारोह से पहले मोदी कैबिनेट की योजना बनाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर गुरुवार की सुबह बैठक हुई.इस बड़ी बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद रहे.इन सभी नेताओं ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के लिए मंत्रिमंडल की रूपरेखा तैयार कर ली है।लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को अकेले 240 सीटें मिली हैं.इसके अलावा एनडीए गठबंधन में नीतीश कुमार की जेडीयू को 12, चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी के पास 16, शिवसेना के पास 7 और चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) के पास 5 सांसद हैं.पवन कल्याण की जनसेना के पास 2, जयंत चौधरी की रालोद के पास 2, अपना दल के पास 1 और एनसीपी के पास भी 1 सांसद हैं।

Share This Article
Exit mobile version