Up news: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शिक्षा के मंदिर को एक शिक्षक द्वारा कलंकित करने का मामला सामने आया है जहां नंबर बढ़ाने का लालच देकर शिक्षक बीते काफी लंबे समय से छात्राओं का शोषण करता रहा लेकिन शिक्षक के खिलाफ अब तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।कुशीनगर के मल्लुडीह स्थित कृषक इंटर कॉलेज में तैनात शिक्षक मैनुद्दीन अंसारी हिंदू लड़कियों को टारगेट करता था लेकिन लोकलाज के भय से किसी छात्रा ने आरोपी शिक्षक की शिकायत नहीं की।
शिक्षा के मंदिर को शिक्षक ने अपनी करतूत से किया कलंकित
शिक्षक का कॉलेज में एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते हुए वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है।छात्रा के परिजनों की ओर से आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की है।परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद सूचना मिलने पर डीआईओएस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षक और प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है।
Read more :Lucknow News: यूपी डेस्को ऑफिस में लगी भीषण आग, सरकारी रिकॉर्ड और फाइलें जलकर राख
छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाते वीडियो वायरल
कुशीनगर के कसया थानाक्षेत्र के अंतर्गत कृषक इंटर कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि,शिक्षक छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश कर रहा है यह पूरा वीडियो 4 मिनट 9 सेकेंड का है जिसमें 50 वर्षीय शिक्षक मैनुद्दीन अंसारी छात्रा के साथ स्कूल परिसर में अश्लील हरकतें कर रहा है।वायरल वीडियो को देखकर यह साफ पता चल रहा है कि,वीडियो किसी ने खिड़की के पास से बनाया है।
स्थानीय लोगों ने विद्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
शिक्षक की इस करतूत का खुलासा होने पर स्थानीय लोगों ने विद्यालय के बाहर पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ नारेबाजी की और सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है।लोगों का कहना है कि,आरोपी शिक्षक परीक्षा में ज्यादा नंबर देने और पास करने का लालच देकर अपने पास बुलाता था और अकेले में मौका पाकर छात्राओं को शारीरिक संबंध बनाने के लिए तैयार करता था।आरोपी शिक्षक छात्रा को कमरे में ले जाकर यौन दुष्कर्म करता था जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी आरोपी शिक्षक कई छात्राओं के साथ ऐसा कर चुका है लेकिन इससे पहले किसी ने इसकी शिकायत नहीं की थी।