Kupwara Attack: कारगिल विजय दिवस के अगले ही दिन पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) ने दुस्साहस का प्रदर्शन करते हुए कुपवाड़ा (Kupwara) के माच्छिल सेक्टर में भारतीय सैन्य चौकी पर हमला बोला। इस हमले में भारतीय सेना के जवानों ने बहादुरी से मुकाबला किया और एक घुसपैठिए को मार गिराया। इस दौरान यूपी के बदायूं निवासी जवान मोहित राठौर शहीद हो गए, जबकि एक कैप्टन समेत चार जवान घायल हो गए। पिछले कई दिनों से जम्मू- कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ती जा रही है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने डोडा हमले में शामिल तीन आतंकवादियों के स्केच शनिवार को जारी किए और उनके बारे में सूचना देने पर पांच-पाच लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा भी की। पुलिस के अनुसार, जिन तीन आतंकवादियों के स्केच जारी किए गए हैं। उनकी मौजूदगी डोडा और देसा क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में बताई जा रही है।
हमले का विवरण
शनिवार तड़के माच्छिल सेक्टर के कमकड़ी स्थित सैन्य चौकी पर हमला हुआ। सैन्य अफसरों के अनुसार, जवानों की मुस्तैदी से बैट की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई। हालांकि, दो आतंकवादी अंधेरे का लाभ उठाकर पीओके की तरफ भाग निकले। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
Read more: BJP Meeting: सियासी गहमागहमी के बीच दिल्ली पहुंचे CM योगी, मिली PM मोदी के पास वाली सीट
घुसपैठिए के पास से बरामद हथियार
जवाबी कार्रवाई में मारे गए घुसपैठिए के पास से हथियार, गोला-बारूद और अन्य युद्धक सामग्री बरामद की गई है। पाकिस्तानी घुसपैठिए की पहचान और संबद्धता का पता लगाया जा रहा है। सेना के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना की हर नापाक कोशिश को भारतीय सुरक्षाबल नाकाम करते रहेंगे।
Read more: Uttarakhand: टिहरी में भूस्खलन से तबाही; मां-बेटी की मौत, कई मकान मलबे में दबे, तीन दिन तक स्कूल बंद
शहीद मोहित राठौर के परिवार की प्रतिक्रिया
बदायूं के सभानगर के निवासी शहीद मोहित राठौर के पिता नत्थू सिंह ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की शहादत पर गर्व है, भले ही उन्होंने अपने इकलौते बेटे को खो दिया है। उन्होंने कहा, “मुझे गर्व है कि मेरे बेटे ने आतंकवादी को मार गिराया।”
Read more: सियासी ड्रामे के बीच BJP मुख्यालय पहुंचे PM मोदी, मुख्यमंत्री परिषद की बैठक हुई शुरू
बैट की घुसपैठ और भारतीय सेना का प्रतिकार
सेना की चिनार कोर के प्रवक्ता ने बताया कि खराब मौसम का फायदा उठाकर दो-तीन सशस्त्र घुसपैठियों ने नियंत्रण रेखा पार की। अग्रिम सैन्य चौकी के पास पहुंचकर उन्होंने ग्रेनेड दागे और गोलीबारी शुरू की। इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई, जिसमें गंभीर रूप से घायल कैप्टन समेत दो जवानों को श्रीनगर के बेस अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान एक जवान शहीद हो गया, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। बैट में पाकिस्तानी सेना के विशेष बल कर्मी और आतंकी शामिल होते हैं।
Read more: जिस जेल में बंद केजरीवाल वहां के 125 कैदी HIV पॉजिटिव! कई सिफलिस और टीबी की चपेट में
डोडा मुठभेड़ के आतंकियों के स्केच जारी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डोडा आतंकी मुठभेड़ में शामिल तीन आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। ये आतंकी डोडा और देसा के ऊपरी इलाकों में देखे गए हैं। तीनों देसा के उराड़ बागी क्षेत्र के जंगलों में 16 जुलाई को हुई मुठभेड़ के मुख्य आरोपी हैं। पुलिस ने आतंकियों के कई मददगारों को हिरासत में लिया है। 16 जुलाई को हुई आतंकी मुठभेड़ में एक कैप्टन और तीन सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ग्रुप कश्मीर टाइगर्स ने ली थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इन आतंकियों पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। मुख्य मददगार मुनीर की गिरफ्तारी हो चुकी है।
Read more: Lucknow: गोमती नदी में मिला युवक का शव, नहीं हो पायी शिनाख्त, तीन दिन में दूसरी घटना
सेना का सख्त संदेश
भारतीय सेना के प्रवक्ता ने साफ किया कि पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेना की मुस्तैदी और तत्परता के कारण ही इस हमले को विफल किया जा सका। जवानों की बहादुरी और साहस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारतीय सेना हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। कुपवाड़ा में हुई इस दुस्साहसिक घुसपैठ ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि पाकिस्तान की नापाक हरकतें कभी भी शांत नहीं होतीं। हालांकि, भारतीय सेना की मुस्तैदी और साहस ने इस हमले को विफल कर दिया। शहीद मोहित राठौर की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा और उनके बलिदान को सलाम करेगा।
Read more: Ballia News: स्कूली बच्चों से भरी पिकअप खड़े ट्रक से टकराई, दो छात्रों की मौत, 10 घायल