Kuno National Park: ‘प्रोजेक्ट चीता’ को मिली बड़ी सफलता,मादा चीता ने 3 शावकों को दिया जन्म

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीका से लाई गई मादा चीता ने खुशखबरी दी है। मादा चीता ने 3 शावकों को जन्म दिया है। इससे प्रोजेक्ट चीता को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। इस बात की जानकारी पर्यावरण और वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिए दी है।

read more: ‘लक्षद्वीप में विकास की बहार’ पीएम मोदी ने 1150 करोड़ की विकास परियोजनाओं की दी सौगात

प्रोजेक्ट चीता के लिए एक बड़ी सफलता

केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि परियोजना में शामिल सभी विशेषज्ञों, कूनो वन्यजीव अधिकारियों और भारत भर के वन्यजीव प्रेमियों को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने इसे ‘पारिस्थितिकी संतुलन को बहाल करने के लिए PM मोदी द्वारा परिकल्पित प्रोजेक्ट चीता के लिए एक बड़ी सफलता’ करार दिया।

देखें पोस्ट: https://x.com/byadavbjp/status/1742493594693607625?s=20

नेशनल पार्क में वर्तमान में 14 वयस्क और चार शावक मौजूद

आपको बता दे कि इस समय कूनो नेशनल पार्क में वर्तमान में 14 वयस्क और चार शावक मौजूद है। इनमें 7 नर चीते गौरव, शौर्य, वायु, अग्नि, पवन, प्रभाष और पावक शामिल हैं, जबकि 7 मादा चीतों में आशा, गामिनी, नाभा, धीरा, ज्वाला, निरवा और वीरा शामिल हैं। इनमें से अभी केवल दो चीते ही खुले जंगल में मौजूद हैं, जो भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों को दिख सकते हैं, जबकि शेष सभी चीते अभी बड़े बाड़े में ही रखे गए हैं।

देश की पहली चीता सफारी बनने बनने जा रही

आपको जानकर खुशी होगी कि कूनो नेशनल पार्क में देश की पहली चीता सफारी बनने बनने जा रही है। यहां पर पर्यटकों के लिए सेसईपुरा में कूनो नदी क्षेत्र को शामिल कर चीता सफारी विकसित की जाएगी। इसका प्रस्ताव सेंट्रल जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पास भेजा गया था, जिसे कूनो फेस्टिवल के पहले स्वीकृति मिल गई है. अब जल्द ही इस पर काम शुरू किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर करीब 50 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

read more: Mahua Moitra को SC से झटका,फिलहाल लोकसभा कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकती

Share This Article
Exit mobile version