Kulgam Encounter: हिजबुल मुजाहिदीन के डीविजन कमांडर सहित पांच आतंकी ढेर, सेना का 1 जवान शहीद

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
कुलगाम में पांच आतंकी ढेर

Jamu & Kashmir News: दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) जिले के चिन्नीगाम और मोदरगाम गांवों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच आज सुबह से ही मुठभेड़ जारी थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है, जहां चिन्नीगाम में पांच आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। हालांकि, इस खबर की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, मोदरगाम में हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी बलिदान हो गया है।

Read more: Kashmir Kulgam में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 जवान शहीद

हिजबुल मुजाहिदीन का डीविजन कमांडर मारा गया

मिली जानकारी के अनुसार, चिन्नीगाम में मारे गए आतंकियों में हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) का डीविजन कमांडर फारूक नल्ली भी शामिल है। इस सफलता से सुरक्षाबलों का मनोबल और ऊंचा हो गया है। कुलगाम के मोदरगाम में आज सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपे होने की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका जवाब सुरक्षाबलों ने भी दिया।

Read more: UIDAI का उच्च न्यायालय में बयान-आधार कार्ड नागरिकता का प्रमाण नहीं, विदेशी भी बनवा सकते है

सेना का एक जवान शहीद

इस मुठभेड़ में एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, इलाज के दौरान जवान ने वीरगति प्राप्त की। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों द्वारा गोलीबारी के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। उन्होंने बताया कि आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन अभी भी जारी है। कश्मीर जोन पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट किया कि कुलगाम जिले के मोदरगाम गांव में मुठभेड़ शुरू हो गई है और पुलिस और सुरक्षाबल अपने काम पर जुटे हुए हैं।

Read more: Delhi वाले हो जायें सावधान! हथिनीकुंड बैराज से यमुना में छोड़ा गया पानी, बढ़ा बाढ़ का खतरा

लगातार हो रही बारिश में भी ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के इस इलाके में हो रही भारी बारिश के बावजूद जारी है। सुरक्षाबलों को आतंकियों के मोदरगाम इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद भारतीय सेना, राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की एसटीएफ टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं और दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई।

Read more: Rahul Gandhi ने PM मोदी को गुजरात में हराने की दी खुली चुनौती, राजकोट अग्निकांड के पीड़ितों से की मुलाकात

डोडा में भी हुआ था एनकाउंटर

डोडा जिले के गंडोह इलाके में भी 26 जून को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। सुबह 2-3 आतंकियों के इलाके में छिपे होने की सूचना के बाद पुलिस और सेना ने सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया था, जिसके बाद सुबह 9.50 बजे एनकाउंटर शुरू हुआ था। इस एनकाउंटर में जम्मू-कश्मीर पुलिस में तैनात स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप का एक जवान भी घायल हुआ था। आशिक हुसैन नामक इस जवान को डोडा के सरकारी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनके दाहिने पैर में गोली लगी थी।

11 और 12 जून को डोडा में दोहरा आतंकवादी हमला हुआ था, जिसके बाद से सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। जिसके चलते आज सुबह 2-3 आतंकियों के सिनू पंचायत के गांव में छिपे होने की सूचना मिली थी।

Siddharthnagar  : दबंगो के हौसले हुए बुलंद,पीडित संग परिज़नों को दी धमकी ||
Share This Article
Exit mobile version