Manipur में कुकी उग्रवादियों ने किया CRPF बटालियन पर हमला,2 जवान शहीद..

Mona Jha
By Mona Jha

Manipur News: मणिपुर बीते 1 साल से हिंसा की आग में झुलस रहा है। राज्य में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा के कारण लगातार यहां से गोलीबारी और हत्या की खबरें आती रहती है। इस बीच मणिपुर से एक और बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल मणिपुर के नारनसेना इलाके में आधी रात को कुकी उग्रवादियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 2 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि इस हमले में कई जवान घायल हुए हैं। ये जवान राज्य के बिष्णुपुर जिले के नारनसेना इलाके में तैनात सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन के हैं।मणिपुर पुलिस ने इस हमले की जानकारी दी और बताया कि ये हमला आधी रात को हुआ है। बता दें कि शुक्रवार को मणिपुर में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई है। वोटिंग खत्म होने के कुछ घंटों बाद ये हमला किया गया है।

Reda more : दूसरे चरण की वोटिंग खत्म,त्रिपुरा,मणिपुर में सबसे ज्यादा और यूपी में कम हुई वोटिंग

कुकी उग्रवादियों का CRPF बटालियन पर हमला..

वहीं इस घटना के बारें में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, ‘‘उग्रवादियों ने पोस्ट को निशाना बनाकर पहाड़ी की चोटियों से अंधाधुंध गोलीबारी की गोलीबारी रात करीब साढ़े 12 बजे शुरू हुई और देर रात लगभग सवा दो बजे तक जारी रही। आतंकवादियों ने बम भी फेंके, जिनमें से एक बम सीआरपीएफ की 128 बटालियन की चौकी में फट गया।” सीआरपीएफ जवानों को आईआरबीएन शिविर की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था।पुलिस ने कहा कि हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है।धमाके की चपेट में आकर चार जवान घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से दो की मौत हो गई. अन्य घायल जवानों का इलाज चल रहा है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Reda more : ‘मतदान में जनाक्राश के चलते BJP को हर तरफ अपनी हार दिखाई दी’राजेन्द्र चौधरी ने कसा तंज

दूसरे चरण में 88 सीटों पर हुआ चुनाव

इस बीच, मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार झा ने कहा था कि हमें आखिरी रिपोर्ट तक जानकारी मिली है कि मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत के बीच था और कोई बड़ी गड़बड़ी की सूचना नहीं थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि दूसरे चरण के मतदान के दौरान बड़ी संख्या में मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है।

Share This Article
Exit mobile version