पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रयागराज महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दे दिया है जिसके बाद उनके इस बयान हंगामा मचने के आसार जताए जा रहे हैं।महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर भगदड़ के दौरान हुई लोगों की मौतों पर ममता बनर्जी ने महाकुंभ को मृत्युकुंभ बताया है।सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि,महाकुंभ में वीआईपी को विशेष सुविधा दी जा रही है अमीर,वीआईपी लोगों के लिए लाखों रुपये के टेंट (कैंप) लगाए गए लेकिन गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।
महाकुंभ पर ममता बनर्जी का विवादित बयान
ममता बनर्जी ने आगे कहा,महाकुंभ को लेकर सही तरह से तैयारियां नहीं की गईं जहां वीआईपी को खास सुविधा दी जा रही है और आम लोग परेशान हैं।ममता बनर्जी ने कहा,मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं,मैं पवित्र मां गंगा का सम्मान करती हूं लेकिन यूपी सरकार को इतने बड़े आयोजन की खास तैयारियां करनी चाहिए थीं भगदड़ हुई उसमें कितने लोगों की मौत हुई कितने आयोग वहां भेजे गए।जिन लोगों की मौत हुई उनका बिना पोस्टमार्टम कराए शवों को बंगाल भेज दिया गया।

महाकुंभ को ममता बनर्जी ने बताया ‘मृत्युकुंभ’
ममता बनर्जी ने बीजेपी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया कि,आप देश को बांटने के लिए धर्म को बेच रहे हैं उनके इस बयान पर विरोध शुरु हो गया है।ममता बनर्जी के महाकुंभ को मृत्युकुंभ बताए जाने पर साधु-संतों ने विरोध किया है संत समाज ने ममता बनर्जी के बयान को हिंदू सनातन धर्म पर हमला बताया है।
Read More:Mahakumbh 2025: वीकेंड पर बढ़ती भीड़ के कारण प्रयागराज संगम स्टेशन इस दिन तक हुआ बंद
अन्य विपक्षी नेता भी महाकुंभ को लेकर कर चुके विवादित टिप्पणी
आपको बता दें कि,ममता बनर्जी से पहले विपक्ष के कई अन्य नेताओं ने महाकुंभ को लेकर विवादित टिप्पणी की है इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था महाकुंभ के आयोजन से लोगों की गरीबी नहीं खत्म हो जाएगी।सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा था,बीजेपी ने 144 साल वाले महाकुंभ को लेकर लोगों में भ्रम फैलाया ऐसा कुछ नहीं है।वहीं राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव ने भी बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कुंभ का क्या मतलब है ये सब फालतू आयोजन है।

Read More:Mahakumbh 2025:शाही स्नान के बाद बढ़ी ट्रेनों की भीड़..रिजर्वेशन वाले यात्रियों को भी नहीं मिली सीट
विधानसभा के बाहर BJP का विरोध प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने भाजपा विधायकों के साथ ममता बनर्जी के महाकुंभ को मृत्युकुंभ बताए जाने पर विरोध प्रदर्शन किया।पार्टी विधायकों के साथ शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा के बाहर सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया।