कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार दिनेश शर्मा का विवादित बयान, कहा-ओवैसी की जीभ काटने वाले को 25 लाख…’

Mona Jha
By Mona Jha

Mathura News:18वीं लोकसभा की कार्यवाही के दूसरे दिन संसद सदस्य के रूप में सांसदों ने शपथ ली थी। इस दौरान ओवैसी मंच पर पहुंचे और बिस्मिल्लाह पढ़कर सांसद की शपथ ग्रहण की। सासंद पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने जाते-जाते ‘जय भीम, जय तेलंगाना और बाद में जय फलिस्तीन’ का नारा लगा दिया। जिसको लेकर संसद में भाजपा सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया था।

इतना ही नहीं इसको लेकर बवाल मचा हुआ है। इस बीच एक हिंदूवादी नेता ने AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। कृष्म जन्मभूमि विवादित परिसर मामले में पक्षकार दिनेश शर्मा ने ऐलान किया है कि जो असदुद्दीन ओवैसी की जीभ काट लाएगा। उसे 25 लाख का इनाम दूंगा। इस विवादित बयान से राजनीतिक हलचल मच गयी है। दिनेश शर्मा ने संसद सदस्य की शपथ के दौरान ओवैसी के नारे पर आपत्ति जताते हुए यह बयान दिया है।

Read more :UPI पेमेंट, Snake Game और Youtube के साथ Nokia ने लॉन्च किए दो नए शानदार नए फीचर फोन

‘ओवैसी की जीभ काटने वाले को 25 लाख…’

हिन्दू वादी नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि ओवैसी की जीभ काटकर लाने वाले को 25 लाख का दिया ईनाम जाएगा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष और जन्मभूमि केस में पक्षकार दिनेश शर्मा ने ओवैसी को लेकर विवादित बयान दिया है। दिनेश शर्मा ने कहा कि ओवैसी सनातन विरोधी है। देश में नफरत फैलाने का काम करता है। उसकी संसद की सदस्यता तत्काल रद्द कर देनी चाहिए ।इसने कभी भारत मात की जय नहीं बोली अब फिलिस्तान की जय बोल रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि – जो भी सनातनी हिन्दू ओवैसी की जीभ काटकर लाएगा उसको श्रीकृष्णजन्मभूमि संघर्ष न्यास 25 लाख रूपये का इनाम देगा। दिनेश शर्मा अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों मे रहते हैं। पूर्व में दिनेश शर्मा ईदगाह में नमा पर रोक लगाने । ईदगाह को गंगा जल से धोने. ईदगाह में लड्डू गोपाल (श्रीकृष्ण) के जलाभिषेक करने और ईदगाह परिसर में बने कृष्णकूप की पूजा की मांग कर चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने कुरान पर भी विवादित बयान दिया था।

Read more :बहू पर आया सास का दिल,जबरदस्ती बनाना चाहती है संबंध,जानें क्या है पूरा मामला?

ओवैसी ने सदन में क्या कहा?

दरअसल, लोकसभा के सदस्य रूप के लिए शपथ लेने के लिए प्रोटम स्पीकर ने अससुद्दीन ओवैसी को बुलाया। इसके बाद ओवैसी ने शपथ से पहले बिस्मिल्लाह पढ़ा। फिर उन्होंने उर्दू में शपथ ली। शपथ लेने के बाद जाते समय उन्होंने ‘जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना और जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाया। इसके अलावा उन्होंने ‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा भी लगाया।

Share This Article
Exit mobile version