पुल के एप्रोच को काट रही कोसी की धारा

Mona Jha
By Mona Jha

बिहार संवाददाता : चंदन कुमार

बिहार: कोसी तटबंध के अंदर सुपौल जिले के किसनपुर प्रखंड अंतर्गत मौजहा वार्ड न 8 में बने पुल के एप्रोच को कोसी की तेज धारा काटने लगी है। मालूम हो की यह पुल कोसी तटबंध के अंदर दीघिया से थरबिट्टा जाने वाली सड़क में मौजहा के पास बनी हुई है। बताया जाता है कि कोसी की जलस्तर में लगातार हो रही उतार चढ़ाव के कारण पुल का एप्रोच कटने लगा है।

लिहाजा विभागीय अभियंता सतर्क है। मौके पर मौजूद ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता ने कहा कि पहले कोसी की धारा दूर थी, लेकिन अब कोसी की धारा अकस्मात इधर मुव करने के कारण पुल का एप्रोच कटने लगा है। इसके बचाव को लेकर कार्य शुरू किया जा रहा है, साथ ही सतत निगरानी भी रखी जा रही है। मालूम हो कि मौजहा के वार्ड न 8 में ही आसपास के इलाके में कोसी का कटाव भी जारी है जिसके चलते लोग इसी पुल पर शरण लिए हुए हैं।

Read more : अगर नहीं हुआ नौकर और डिलीवरी ब्वॉय का वेरिफिकेशन तो होगी कार्रवाई

अपनी मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में किया धरना प्रदर्शन

सहरसा संवाददाता: शिव कुमार

सहरसा : सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों से पहुंचे पंच और सरपंच अपने मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा बिहार के पंच और सरपंच के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, साथ ही बताया की 11 सूत्री मांगे जब तक पुरी नही होगी तब तक चरणबद्ध आंदोलन और तेज किया जाएगा।

पंचायतों से पहुंचे पंच और सरपंच

धरना प्रदर्शन को लेकर श्री यादव ने बताया की 2 अक्टूबर से पूरे बिहार में न्याय रथ यात्रा निकालकर सभी जिला के सरपंचों के मांग एवम इस्तीफा संग्रहित कर नवम्बर माह में राज्यपाल को सामूहिक इस्तीफा सौंपा जाएगा। इसके अलावा 5 सितम्बर को राजव्यापी आंदोलन के तहत् सभी जिला के सभी प्रखंड कार्यालय के समक्ष पंच और सरपंच के सम्मान सुरक्षा सुविधा, वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार के सवाल को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों से पहुंचे पंच और सरपंच शामिल हुए।

Share This Article
Exit mobile version