Kolkata Rape Case: कोलकाता में कांड में आज जबरदस्त हलचल है। एक ओर मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ है तो वहीं दूसरी ओर सीबीआई की टीम और एक्सपर्ट ने प्रेसिडेंसी जेल में झूठ पकड़ने वाली मशीन से उसका सामना करवाया है।
करीब चार घंटे तक चले इस टेस्ट के बाद सीबीआई की टीम जेल से बाहर निकल गई। वहीं आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में सीबीआई ने आरोपी संजय रॉय और अन्य लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय रॉय ने टेस्ट के दौरान कई बड़े खुलासे किए हैं। दावा है कि आरोपी संजय रॉय ने लाई डिटेक्टर टेस्ट में बड़े खुलासे किए हैं।
CBI के सामने किए कई चौंकाने वाले दावे
आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट जेल में ही किया गया। ये आशंका जताई जा रही है कि संजय ने सीबीआई के जवाबों के कई गलत जवाब दिए। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, संजय रॉय ने पूछताछ में बताया कि जब वो घटनास्थल पहुंचा तो महिला ट्रेनी डॉक्टर की पहले ही मौत हो चुकी थी।
पहले ही हो चुकी थी डॉक्टर की मौत
सीबीआई पूछताछ के दौरान आरोपी संजय रॉय ने बताया कि ट्रेनी डॉक्टर की मौत पहले ही हो चुकी थी और वो यह देखते ही अस्पताल परिसर से भाग गया। इससे पहले, आरोपी ने कोलकाता पुलिस के सामने रेप और मर्डर की बात कबूली थी। हालांकि, बाद में उसने कहा था कि उसे फंसाया जा रहा है।टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, जब संजय रॉय से सीबीआई सवाल कर रही थी तो वो घबरा रहा था।
जब उससे सबूतों को लेकर पूछताछ की गई तो वो बहाने बनाने लगा।बता दें कि इससे पहले सीबीआई ने अपने कोलकाता कार्यालय में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, घटना के दौरान मौजूद चार डॉक्टर और एक सिविल वालंटियर का भी पॉलीग्राफ टेस्ट किया।
सीबीआई कोलकाता केस में अब क्या करने वाली है?
कोलकाता रेप-मर्डर मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम एक रिपोर्ट तैयार करने वाली है। इसमें आरोपी से पूछे गए सभी सवालों और उनके जवाबों को कंपाइल किया जाएगा। वह किन सवालों के जवाब देते वक्त घबराया हुआ था, किनके जवाब सही दिए और किन सवालों के गलत उत्तर दिए. इन सभी को रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा। साथ ही अब पॉलीग्राफ टेस्ट और साइक्लोजिकल टेस्ट का मिलान होगा, ताकि कोलकाता केस में आरोपी के रोल की सच्चाई सामने आ सके। वहीं, आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष सीबीआई दफ्तर पहुंच चुके हैं। संदीष घोष का भी पॉलीग्राफ टेस्ट हो चुका है।