Kolkata Doctor’s Protest: 14 अगस्त की रात को कोलकाता (Kolkata) स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक भयानक घटना घटी. यहां महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर उपद्रवियों ने हमला किया. इस हमले में प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई और अस्पताल में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की गई. घटना के बाद केंद्र सरकार ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए एक मेमोरेंडम जारी किया है, जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हिंसा होने पर तत्काल कार्रवाई की बात कही गई है.
केंद्र सरकार का सख्त कदम
बताते चले कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस घटना के बाद एक महत्वपूर्ण मेमोरेंडम जारी किया है. इसमें कहा गया है कि अगर ड्यूटी पर तैनात किसी भी स्वास्थ्यकर्मी के साथ मारपीट या हिंसा होती है, तो संबंधित अस्पताल या संस्थान के प्रमुख की जिम्मेदारी होगी कि वे घटना के 6 घंटे के भीतर FIR दर्ज कराएं. यह मेमोरेंडम विशेष रूप से दो प्रमुख घटनाओं के बाद जारी किया गया है: पहला, आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर का मामला, और दूसरा, अस्पताल में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हुए हिंसक हमले का मामला.
Read More: Kolkata Doctor Murder Case: TMC की रैली और BJP का विरोध…CM ममता ने CBI को दिया अल्टीमेटम
स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर प्रदर्शन और हिंसा
आपको बता दे कि घटना स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर घटित हुई, जब बड़ी संख्या में लोग और डॉक्टर महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान 40 से अधिक लोगों का एक हिंसक समूह अस्पताल में घुस आया. पहले तो उन्होंने खुद को प्रदर्शनकारियों के रूप में पेश किया, लेकिन कुछ ही देर बाद उनका असली इरादा सामने आ गया. उपद्रवियों ने अस्पताल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, पुलिसकर्मियों पर पथराव किया और पूरे अस्पताल में आतंक मचा दिया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले तक छोड़ने पड़े.
Read More: ISRO ने फिर रचा इतिहास SSLV-D3 की मदद से EOS-08 नामक ‘अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट’ किया लॉन्च
अस्पताल में व्यापक तोड़फोड़ और पुलिस पर हमला
उपद्रवी अपने साथ लाठियां, ईंटें और छड़ें लेकर आए थे, जिनका इस्तेमाल उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, नर्सिंग स्टेशन, मेडिकल और ओपीडी में जमकर तोड़फोड़ करने के लिए किया. उन्होंने सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया और वहां भी तोड़फोड़ की जहां डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे थे. इस हिंसा में पुलिस का एक वाहन और कुछ दोपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए। कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबरें सामने आई हैं. इस घटना के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.
कोलकाता पुलिस की कार्रवाई
कोलकाता (Kolkata) पुलिस ने इस हिंसक घटना के बाद तेजी से कार्रवाई की और सोशल मीडिया की मदद से उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया. अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिन्हें 22 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये उपद्रवी किस संगठन से जुड़े हुए थे। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य दोषियों की तलाश जारी है.