Kolkata Doctor Rape Case: संजय रॉय का जेल में पॉलीग्राफी टेस्ट जारी, रेप और मर्डर केस में बड़ा खुलासा संभव

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
संजय रॉय का जेल में पॉलीग्राफी टेस्ट

Kolkata Doctor Rape Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लेडी ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस (Kolkata Doctor Rape Case) के आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट चल रहा है। शनिवार को इस मामले से जुड़े छह लोगों का टेस्ट किया गया, जिसमें पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष भी शामिल थे। संजय रॉय का टेस्ट कल तकनीकी समस्याओं के कारण नहीं हो सका, लेकिन आज पेसिडेंसी जेल में सीएफएसएल टीम ने इसका टेस्ट किया। सीबीआई इस पॉलीग्राफी टेस्ट के जरिए ये जानने का प्रयास कर रही है कि इस अपराध को संजय ने अकेले अंजाम दिया है या कोई और भी शामिल था ? क्या किसी ने उसे इस अपराध करने के लिए कहा था?

Read more: Israel-Hezbollah war: मिडिल ईस्ट में बढ़ता तनाव! लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल के ताबड़तोड़ हवाई हमले

पॉलीग्राफ टेस्ट में पूछे जाने वाले सवाल

पॉलीग्राफी टेस्ट में आरोपी से तीन प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं: प्रासंगिक, अप्रासंगिक, और नियंत्रित। संजय रॉय से सीबीआई द्वारा तैयार किए गए 21 सवालों की लिस्ट में उसकी पहचान, वारदात के दिन की गतिविधियाँ, और आरोपी के बयान शामिल हैं। यह टेस्ट यह निर्धारित करने में मदद करेगा कि उसने सच कहा या झूठ। सवालों में कुछ इस तरह के सवाल शामिल हो सकते है। जैसे ; क्या आपका नाम संजय रॉय है?, अपना मोबाइल नंबर बताइये, कितने फोन आपके पास है?, क्या आप पोर्न फिल्में देखते है?, क्या आपका ब्लू टूथ सेमिनार हॉल में टूटा था?, क्या वारदात वाले दिन आप हॉस्पिटल में थे?, क्या आपने पीड़िता का रेप किया?, क्या आपने पीड़िता का कत्ल किया है?, आपके साथ सेमिनार हॉल में कोई और भी मौजूद था? आदि इस तरह के सवालात पूछे जा सकते है।

Read more: Bulldozer Action: बुलडोजर की आवाज से गूंज उठा खजुरिया रोड, 53 पक्के निर्माण ढहाए, अधिकारियों के आवास भी नहीं बचे

पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर पर सीबीआई की छापेमारी

सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के आवास की तलाशी ली। वित्तीय गड़बड़ी के आरोपों के तहत रविवार को तड़के छापे मारे गए। साथ ही, शहर के 14 अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की गई, जिसमें अन्य आरोपी व्यक्तियों और उनके सहयोगियों के परिसर भी शामिल हैं। महिला डॉक्टर के माता-पिता ने सीबीआई जांच पर भरोसा जताया है। उनका कहना है कि राज्य प्रशासन और पुलिस किसी को बचाने की कोशिश कर रही है। वे आरजी कर मेडिकल कॉलेज के छात्रों के प्रदर्शन में भी शामिल हो सकते हैं, जहां नौ अगस्त को उनकी बेटी का शव मिला था।

Read more:Jammu and Kashmir Elections: कांग्रेस से गठबंधन के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस का पीडीपी से गठबंधन पर ‘ना’

Share This Article
Exit mobile version