Kolkata Doctor Case: CBI ने पुलिस से लिए केस आधारित सभी दस्तावेज, सबूतों से छेड़छाड़ के लगे आरोप

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
कोलकाता रेप केस

Kolkata Doctor Case: कोलकाता (Kolkata) हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई (CBI) ने कोलकाता पुलिस से मामले की जांच की कमान अपने हाथ में ले ली है। पश्चिम बंगाल के एक सरकारी अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच के लिए सीबीआई की वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम दिल्ली से कोलकाता पहुंच चुकी है। सीबीआई की टीम ने पुलिस से आरोपियों और गवाहों के बयान समेत सभी दस्तावेज ले लिए हैं। टीम में स्वास्थ्य और फोरेंसिक विशेषज्ञ भी शामिल हैं।

Read more: पटना हाई कोर्ट ने बाहुबली Anant Singh को दी राहत, AK-47 मामले में हुए बरी

जहां हुआ दुष्कर्म, वहां हो रहा मरम्मत का काम

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। घटना स्थल के पास ही मरम्मत कार्य चल रहा है, जिसे लेकर विपक्षी पार्टियों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर सबूतों से छेड़छाड़ करने का भी गंभीर आरोप लगाया है। भाजपा और वामपंथी पार्टियों ने कहा है कि मरम्मत के बहाने सबूतों को नष्ट करने की कोशिश की जा रही है।

Read more: Kolkata Doctor Case: बाहर बैठे रहे परिजन…नहीं दिखाया बेटी का चेहरा, CBI जांच में हॉस्पिटल पर उठे सवाल

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए चौंका देने वाले खुलासे

कुछ छात्रों ने दावा किया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि पीड़िता के साथ कई लोगों ने दुष्कर्म किया था। डॉक्टर सुबर्ण गोस्वामी ने कहा, “यह किसी एक व्यक्ति का काम नहीं है। पीड़िता का गैंगरेप किया गया था।” यह दावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर किया गया है। पीड़िता के पैर 90 डिग्री अलग-अलग थे, जो तभी हो सकता है जब पेल्विक गर्डल टूट चुका हो। कोलकाता हाई कोर्ट ने शहर पुलिस को शाम तक मामले का संपूर्ण विवरण जांच एजेंसी को सौंपने के निर्देश दिए थे। अदालत ने पुलिस के तर्क पर सवाल उठाया कि उन्होंने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज करने और पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का बयान दर्ज करने में देरी क्यों की।

Read more: UP: बिना बताए थाईलैंड घूमने गए डीआईजी…Yogi सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

डॉक्टर्स की हड़ताल समाप्त

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने महिला डॉक्टर के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या की निंदा करते हुए अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ले ली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा द्वारा उनकी मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद FORDA ने यह निर्णय लिया। हालांकि, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं और कोई ठोस समाधान नहीं निकलता, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।

Read more: Lucknow Crime: आलमबाग में किरायेदारों ने की वृद्ध मकान मालिक की हत्या, नहर में फेंका शव

आरोपी गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, घटना की जांच सीबीआई को सौंपी गई है और बुधवार से सीबीआई ने जांच शुरू भी कर दी है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने इस मामले पर ममता बनर्जी सरकार को घेरा और आरोप लगाया कि राज्य सरकार और कोलकाता पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज प्राधिकरण ने हत्या और दुष्कर्म वाली जगह पर मरम्मत कार्य शुरू कराया है, जो अहम सबूतों को नष्ट करने की कोशिश हो सकती है।

Read more: Kolkata Rape Murder Case में शुरू हुई CBI जांच, दिल्ली से कोलकाता पहुंची विशेष चिकित्सा, फोरेंसिक टीम

भाजपा ने ममता बनर्जी की सरकार को घेरा

फिलहाल इस जघन्य घटना की जांच सीबीआई को सौंपी गई है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने इस मामले पर ममता बनर्जी सरकार को घेरा और आरोप लगाया है कि राज्य सरकार और कोलकाता पुलिस मामले को दबाने में लगी हुई हैं। अमित मालवीय ने यह भी कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज प्राधिकरण ने हत्या और दुष्कर्म वाली जगह पर मरम्मत कार्य शुरू कराया है और सभी अहम सबूतों को तबाह करने की कोशिश हो सकती है, जो इस मामले में अहम सबूत बन सकते हैं। इस अच् को दबाने का पूरा प्रयास हो रह है ताकि कोलकाता सरकार की छवि पर कोई प्रभाव न पड़े।

Read more: Lucknow: Hotel Hyatt के पास नाले में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका

Share This Article
Exit mobile version