Kolkata: लेडी डॉक्टर से दरिंदगी पर CM ममता की प्रतिक्रिया आई सामने…कहा-दोषियों को फांसी की सजा दिलाएंगे

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
लेडी डॉक्टर से दरिंदगी पर पश्चिम बंगाल में उबाल, ममता बनर्जी बोलीं

Kolkata: देश में महिलाओं के साथ हो रही दरिंदगी थमने का नाम नहीं ले रही है….कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में महिला डॉक्टर की डेडे बॉडी मिली..जिसकी शुरुआती जांच में पता चला है कि रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई..ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया सामने आई है.

सीएम ममता ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और घृणित बताया और कहा कि यह उनके लिए व्यक्तिगत नुकसान जैसा महसूस होता है. उन्होंने डॉक्टरों की नाराजगी और उनकी मांगों को जायज करार देते हुए समर्थन किया और बताया कि पुलिस ने उनकी मांगों को मान लिया है. ममता बनर्जी ने कहा कि हाल ही में उन्होंने झारग्राम का दौरा किया था, लेकिन पूरे घटनाक्रम पर उनकी नजर बनी हुई थी. उन्होंने पीड़ित परिवार से बातचीत की है और उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Read More: Bangladesh में फिर भड़की हिंसा की आग,अब निशाने पर SC के चीफ जस्टिस, मजबूरन देना पड़ा इस्तीफा

फास्ट-ट्रैक कोर्ट और सजा का आश्वासन

बताते चले कि मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने का निर्देश दिया है. हालांकि वे फांसी की सजा के समर्थक नहीं हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ममता बनर्जी ने यह भी आश्वस्त किया कि जो डॉक्टर इस घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. यदि डॉक्टरों को लगता है कि उन्हें राज्य प्रशासन पर भरोसा नहीं है, तो वे किसी अन्य जांच एजेंसी से भी संपर्क कर सकते हैं, और इस पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उचित और गहन जांच चाहती है और दोषियों को सख्त सजा दिलाना चाहती है.

हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट की जिम्मेदारी और पुलिस से संपर्क

इसी कड़ी में आगे सीएम ममता ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है, वहीं हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट की जिम्मेदारी भी है. वे यह जांच करेंगे कि क्या अस्पताल की ओर से कोई लापरवाही हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि वे लगातार पुलिस के संपर्क में हैं. डॉक्टरों को विरोध जारी रखने का अधिकार है, लेकिन उन्हें मरीजों का इलाज भी करना चाहिए. यदि पीड़ित परिवार किसी केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग करता है, तो इससे कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है.

कोलकाता (Kolkata) के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने भी जानकारी दी कि एक 7 सदस्यीय एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन किया गया है. अगर परिवार या रेजिडेंट डॉक्टर किसी अन्य एजेंसी से जांच कराना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है. पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि आरोपियों को सख्त सजा मिले. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर रेप और हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

Read More: Bareilly के खौफनाक साइको किलर की कहानी…पुलिस के सामने कबूला महिलाओं से थी नफरत इसलिए उतार देता था मौत के घाट

घटना का विवरण और पुलिस कार्रवाई

आपकी जनाकारी के लिए बता दे कि कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) की तीसरी मंजिल पर स्थित सेमिनार हॉल में शुक्रवार सुबह एक ट्रेनी महिला डॉक्टर की लाश रहस्यमय परिस्थितियों में पाई गई थी. वह मेडिकल कॉलेज में पीजी सेकंड ईयर की स्टूडेंट थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि डॉक्टर के साथ यौन उत्पीड़न किया गया था और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.

इस घटना के बाद अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया और कानून-व्यवस्था पर भाजपा ने ममता सरकार की तीखी आलोचना की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध थीं और वह सीधे तौर पर अपराध में शामिल प्रतीत होता है.

Read More: एक्टिव मोड में Manish Sisodia,जेल से बाहर आते ही BJP पर बरसे, AAP मुख्यालय में किया कार्यकर्ताओं को संबोधित

Share This Article
Exit mobile version