जानें एक्स के मालिक ने Disney के CEO को क्यों दी गाली…

Mona Jha
By Mona Jha

Elon Musk news : Elon Musk एक ऐसे शख्स है जो Social media पर काफी चर्चा में रहते है, वहीं एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं और इस बार सुर्खियों में रहने की वजह उनका एक इंटरव्यू में गाली देना है। बता दें कि X का मालिक उन कंपनियों को टार्गेट कर रहा है , जो Social Media प्लेटफॉर्म पर एक्स को अब Ads नहीं दे रही हैं। इसी को लेकर Musk ने अपने इंटरव्यू के दौरान Disney के CEO को गाली दी है। एक्स को यह कंपनियां पहले Ads दिया करती थी, लेकिन पिछले कुछ समय में X पर हो रहे बदलाव को देखते हुए , कई कंपनियों ने Ads देने से हाथ पीछे खींच लिए हैं, जिस वजह से उन्होनें गाली दी।

Read more : लोकसभा चुनाव : जानें उपेन्द्र सिंह रावत का जीवन और राजनीतिक सफर

Read more : मायावती कार्यालय घेरने जा रहे आरक्षित शिक्षक अभ्यर्थियों व पुलिस में हाथापाई..

जानें क्या है मामला..

बता दें कि Disney और apple जैसे बडें Brand ने एक्स से अपने विज्ञापन तक वापस ले लिए , दरअसल इन दिनों एक्स में काफी बदलाव होने के कारण इन कंपनीयों ने Ads वापस ले लिए, वहीं अगर हम बात करें Ads की तो किसी भी कंपनी के लिए विज्ञापन बहुत जरूरी होता है, क्योंकि कमाई का यह सबसे बड़ा बड़ा Source माना जाता है। वहीं मस्क ने विज्ञापन वापस लेने वालों गाली देते हुए blackmailer कहा है। musk ने आगे कहा कि (अगर ब्रांड्स उनके प्लेटफॉर्म पर ऐड्स नहीं दिखाना चाहते हैं, तो ना दिखाएं)।

Read more : सौसर तहसीलदार की बेटी ने की रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या..

Elon Musk ने कहा..

मीडिया के साथ बात चित के दौरान Elon Musk ने कहा, (अगर कोई मुझे विज्ञापन के दम पर ब्लैकमेल करना चाहता है, तो मुझे अपने पैसों से ब्लैकमेल करो, Go F*** Yourself. ये समझ आ गया है? बॉब (आइगर) अगर तुम ऑडियंस में बैठे हो, तो मैं ऐसा ही महसूस करता हूं, मत करो विज्ञापन)

Read more : जाली दस्तावेज से तय मानचित्र के विपरीत भवन निर्माण

एडवरटाइजर्स ने कंपनी को खत्म किया..

X के मालिक ने उस दौरान कहा कि (उन्हें अच्छी तरह से पता है कि ऐड्स बॉयकॉट से प्लेटफॉर्म को नुकसान होगा, हालांकि, Elon ने कहा कि अगर प्लेटफॉर्म बंद हो जाता है, तो पूरी दुनिया जान जाएगी कि एडवरटाइजर्स ने कंपनी को खत्म किया) मस्क का ये रिप्लाई सीधे तौर पर Disney के CEO को कहा हैं)

MP BULLETIN: किले के पीछे घायल अवस्था में मिली किशोरी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

बॉब ने समिट के दौरान कहा था कि..

(X के साथ डिज्नी की पार्टनरशिप से कंपनी को कोई फायदा नहीं हो रहा है, उन्होंने आगे यह भी कहा कि मैं musk की इज्जत करता हूं, हम सभी जानते हैं कि elon कई मामलों में बहुत आगे हैं, यही वजह है कि उनका नाम उनकी कंपनियों से इतना जोड़ा जाता है. हमें लगता है कि उनके साथ जुड़े रहना हमारे लिए पॉजिटिव नहीं है)

Share This Article
Exit mobile version