जानिए क्यों 1 जुलाई को ही क्यों मनाते है National Doctor’ s Day?

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
National Doctor' s Day

National Doctor’ s Day: अक्सर ऐसा कहा जाता है कि अच्छा स्वास्थ्य ही सेहत की सबसे बड़ी पूंजी है और कई हद तक ये बात सही भी है. अगर कोई भी व्यक्ति शारीरिक तौर पर स्वस्थ है तो वह अपने जीवन के हर एक पल को खुशी-खुशी जी सकता है. अच्छे स्वास्थ्य और शरीर को निरोग रखने में डॉक्टरों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है. व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए डॉक्टरों की इसी भूमिका को देखते हुए इन्हें भगवान का दर्जा दिया गया है. डॉक्टरों को सम्मानित करने और उनके किए गए कामों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उद्देश्य से हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है.

Read More: UP के इस मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली,पुजारी समेत 2 की मौत,8 झुलसे..

कौन थे बिधान चंद्र राय ?

आपको बता दे कि स्वस्थ जीवन हर व्यक्ति की सर्वोच्च प्राथमिकता होती है. ऐसा कहा जाता है कि ‘सेहत ही सबसे बड़ा धन है’. एक स्वस्थ व्यक्ति ही जीवन का आनंद उच्च स्तर पर अनुभव कर सकता है और इसमें डॉक्टरों की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है. वे हर प्रकार की छोटी-बड़ी बीमारियों को ठीक करने में मदद कर सकते हैं. इसीलिए उन्हें भगवान का दर्जा दिया जाता है. आपको बता दे कि राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस डॉक्टर बिधान चंद्र राय के सम्मान में मनाया जाता है, जो प्रमुख डॉक्टर और बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री भी रहे हैं.

आखिर क्यों 1 जुलाई को ही मनाया जाता है डॉक्टर्स डे?

आपको जानकरी के लिए बता दे कि विश्वभर में डॉक्टर्स डे को अलग-अलग दिन मनाया जाता है, लेकिन भारत में यह दिन 1 जुलाई को मनाया जाता है. इसका कारण है कि 1 जुलाई 1882 में भारत के प्रसिद्ध फिजीशियन डॉ. बिधान चंद्र राय का जन्म हुआ था और उनका निधन भी इसी दिन हुआ था. साल 1962 में. उनके चिकित्सा क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान को सम्मानित करते हुए भारत ने हर साल 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया था.

Read More: Madhya Pradesh एक ही परिवार के 5 लोगों के शव फंदे पर लटके मिले, जिसमें 3 बच्चे भी शामिल

क्या है डॉक्टर्स डे मनाने का उद्देश्य?

डॉक्टर्स डे मनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगों को डॉक्टर्स के महत्त्वपूर्ण योगदान के बारे में जागरूक किया जाए. ये वे मानव हैं जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करते हैं और मरीजों की देखभाल के लिए अपने सुख-दुःख को त्यागते हैं. उनका महत्त्वपूर्ण योगदान समाज के लिए अत्यधिक महत्त्वपूर्ण होता है और इस दिन का मनाना इसकी महत्त्वता को साझा करने का एक माध्यम है. जैसा कि आपको याद होगा कोविड-19 महामारी के समय, डॉक्टर्स ने बिना अपनी जान की परवाह किए और घंटों तक मेहनत करते हुए लोगों की सेवा की. इसके चलते कई डॉक्टर्स ने अपनी जान भी गंवा दी, जिसका भी उचित सम्मान इस विशेष दिन पर उन्हें दिया जाता है.

डॉक्टर्स डे 2024 की थीम

आपको बता दे कि हर साल, डॉक्टर्स डे को एक विशेष थीम के साथ मनाया जाता है. बता दे, साल 2024 में नेशनल डॉक्टर्स डे की थीम है “हीलिंग हैंड्स, केयरिंग हार्ट्स”.पिछले साल, 2023 में इस दिन को “सेलिब्रेटिंग रेजिलिएंस एंड हीलिंग हैंड्स” थीम के साथ सेलिब्रेट किया गया था.

Read More: CM योगी ने की बाढ़ प्रबंधन तैयारियों पर समीक्षा बैठक…बोले-जन-धन की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता

Share This Article
Exit mobile version