जानें क्यों मनाया जाता है Guru Nanak Jayanti..

Mona Jha
By Mona Jha

Guru Nanak Jayanti- आज का दिन सिखों के लिए बहुत खास मना गया है, क्योंकि आज के दिन उनके परमात्मा गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था वंही हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि पर गुरु नानक जयंती मनाई जाती है। इस दिन सिख लोग गुरुद्वारे जाकर बाबाजी के सामने माथा टेक कर उनका आशीर्वाद लेते है और अपने घरों में भी पूजा- पाठ करते है।

Read more : टनल में 41 मजदूर फंसे, रेस्क्यू का 16वां दिन आज, हाथ नही लगी सफलता…

सिखों के लिए गुरु पर्व है बहुत खास…

आज का दिन सिखों के लिए बहुत बड़ा दिन होता है। वहीं गुरुपर्व के इस खास मौके पर गुरू नानक जी से जुड़ी शिक्षाओं और गुरु ग्रंथ साहिब पाठ किया जाता है और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भी इस दिन की शुभकामनाएं दी जाती है।गुरु नानक जयंती के इस दिन पर सिखों के घरों में बाबाजी का पाठ किया जाता है और पूरे सच्चे भाव के साथ प्रार्थना की जाती है और अपने घर के सभी बड़ो को इस दिन की बधाई दी जाती है।

Read more : Gujrat Lightning In Strike: गुजरात में दैविक आपदा का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत

जानें गुरूनानक जी महत्व…

बता दें की जैसे हर धर्म में हर त्यौहार की मान्यता होती है, ठीक वैसे ही सिख धर्म में गुरूनानक देव जंयती का महत्व होता है क्या आप जानतें है की सिखो के इस पर्व को प्रकाश पर्व भी कहा जाती है और आज के दिन देशभर में जितने भी गुरुद्वारे है उनमें एक अलग तरह की ही रौनक देखने को मिलती है, साथ ही गुरू नानक देवजी के जन्मदिन के इस खास मौके पर गुरुद्वारो में भजन-कीर्तिन, लंगर जैसी चीजें भी देखने को मिलती है।

जानिए आज कर्क राशि में क्या होगा

जानें देव के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें..

-गुरू नानक देव जी ने अपने पूरे जीवन में सिर्फ समाज कल्याण किया जिससे वह समाज सुधारक के नाम से जाने गए।
-उन्होंने अपने जीवन में कभी किसी चीज में किसी तरह का कोई फर्क नहीं किया ।
-ऊंच-नीच, भेद-भाव, जात-पात को हटाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कदम भी उठाएं।
-वे सभी को एकता के सूत्र में बांधने का उपदेश देते है।
-उन्होंने पूरी दुनिया को अंधकार से दूर करके उजाले का रस्ता दिखाया

Share This Article
Exit mobile version