जानें क्या हैं डेंगू के लक्षण व उपचार

Mona Jha
By Mona Jha

Digital : Priti

Health : भारत में हर साल डेंगू के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। वहीं डेंगू में अगर पीड़ित व्यक्ति अपना ध्यान नहीं देता है। तो उनकी मृत्यु तक हो सकती है। वहीं डेंगू का बुखार होने सें उस व्यक्ति के आंतो में तुरंत इन्फेक्शन हो जाता है। बता दें कि इस बुखार से लोगो के शरीर में ऐसा दर्द होता है, मानो उसकी हड्डी टूट रहीं हो इसलिए इस बुखार को हड्डी तोड़ बुखार के नाम से भी जाना जाता है। जो स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होता है।

डेंगू होने के लक्षण कभी जल्दी दिख जाते है तो कभी देरी में लेकिन लक्षण पहचान में आने पर इसका उपचार तुरन्त करना चाहिए नहीं तो उसके जान के लिए खतरा बन सकता है।

डेंगू के लक्षण

दुनिया में डेंगू के बढते मामले को देखते हुए आप सभी को आपना देखभाल करना पड़ेगा क्योंकि डेंगू होने पर उस व्यक्ति को पता भी नहीं चलता है कि वह कब इस हानिकारक बिमारी के चपेटे में आ गया है। बता दें कि डेंगू एक वायरस-आधारित संक्रमण है जो मादा एडीज मच्छर के काटने से होता है। वहीं डेंगू होने पर आपको हल्के बुखार के लक्षण देखने को मिलते है जैसे बहुत तेज़ सिर दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द , आँखों के पीछे दर्द, उल्टी आना और चक्कर महसूस होना इत्यादि समस्या देखने को मिलती है । तो तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करे। वहीं डेंगू के बचाव के लिए आपको घर कि सफाई के साथ आस-पास के जमे पानी को हटाने व मच्छरदानी इत्यादि का प्रयोग करके आप डेंगू से बचाव कर सकते है।

करे पेय पदार्थ व सरल भोजन का सेवन

डेंगू होने पर मरीज को ज्यादा तरल पेय पदार्थ व साथ ही जितना हो सके सरल भोजन जिसमे तेल मसाले कम हो इत्यादि का सेवन करना चाहिए क्योंकि सरल भोजन करने से पेट कि समस्या उत्पन नहीं होती है। वहीं मरीज के सेहत में भी सुधार भी देखने को मिलता है। बता दे कि जिन्हें पहले से ही डेंगू हुआ रहता है। उन्हें पपीते और बकरी के दूध का सेवन नहीं करना चाहिए।

Read more : राघव चड्‌ढा और परिणीति की शादी में ढोल बजने की तैयारी शुरु..

इस के प्रकार

  • हल्का डेंगू बुखार
  • डेंगू रक्तस्रावी बुखार
  • डेंगू शॉक सिंड्रोम

बचाने के उपाय

  • स्वच्छता
  • अपने रहने की जगह और उसके आस पास के इलाकों साफ रखना चाहिए। क्योंकि सफाई रहने पर मच्छर कि संख्या कम रहती है और डेंगू होने कि समभावना कम रहती है।
  • मच्छर मारने वाली मशीन और जाली का उपयोग ।
  • डेंगू से बचाव के लिए आपको सबसे पहले घर से बाहर जाते समय मच्छर क्रीम का उपयोग करना चाहिए और सोने से पहले मच्छरदानी को अच्छी तरह से लगा ले जिससे मच्छर आपके पास भटक भी ना सके।
  • डेंगू के मच्छर जमे हुए पानी मे पनपते है इसलिए अपने आस-पास के जमे पानी को जल्दी से साफ कर ले। वहीं गमले के पानी को हफ्ते में बदलते रहें।और बता दे कि मेनहोल, सेप्टिक टैंक, रुकी हुई नालियाँ और कुएं आदि जगहों को नियमित रूप से चेक करते रहें।
Share This Article
Exit mobile version