Bapu Gandhi की पुण्यतिथि पर जानिए उनके विचारों को…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2024: 30 जनवरी 1948 को बापू गांधी की ने दुनिया को अलविदा कहा था. इसलिए 30 जनवरी को बापू गांधी की पुण्यतिथि होती है और उन्हे आज के ही दिन श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. साथ ही उन्हें और उनके विचारों को भी याद किया जाता है. महात्मा गांधी को कई नामों से संबोधित किया जाता है, जिनमें से एक है बापू गांधी. बापू गांधी सदैव सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते थे. देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने में बापू गांधी ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने सत्य और और अहिंसा को अपनाया और जीत हासिल की.

read more: Inflation: सब्जियों की कीमतों में उछाल, क्या जनता पर पड़ेगी महंगाई की मार ?

ये दिन इतिहास में काले अक्षरों से दर्ज

महात्मा गांधी का एक संदेश है, जो देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है. महात्मा गांधी का ‘अहिंसा परमो धर्म:’ का उनका संदेश पूरी दुनिया में मशहूर है. भारत ही नहीं विदेशों तक लोग किसी आंदोलन या प्रदर्शन के लिए अंहिसा के मार्ग को अपनाते हैं. भारत को आजादी दिलाने के कुछ समय बाद ही महात्मा गांधी का निधन हो गया. 30 जनवरी 1948 को शाम की प्रार्थना के बाद बिड़ला हाउस में नाथूराम गोडसे ने गांधीजी को गोली मार दी। जिसके चलते ये दिन इतिहास में काले अक्षरों से दर्ज हो गया.

उनके आदर्श और महान विचारों को भी याद करें..

आज के दिन बापू गांधी को श्रद्धांजलि दी जाती है, और उन्हे याद किया जाता है. लेकिन यह भी बेहद जरूरी है कि इस दिन आप बापू को याद करने के साथ ही उनके आदर्श और महान विचारों को भी याद करें और उसे अपने जीवन में अमल में लाएं. महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था. गांधी जी ने अपने विचारों से विश्व के बड़े नैतिक और राजनीतिक नेताओं को भी प्रेरित किया. वे मानते थे कि किसी भी देश की सामाजिक, नैतिक और आर्थिक प्रगति शिक्षा पर ही निर्भर करती है. इसलिए उनका मानना था कि उचित शिक्षा के अभाव में चरित्र निर्माण संभव नहीं है.

Bapu Gandhi के विचारों से दुनियाभर के लोग प्रेरित हुए

आपको बता दे कि महात्मा गांधी के विचारों ने दुनिया को नए बदलाव का पाठ पढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और दुनियाभर के लोग प्रेरित हुए. महान वैज्ञानिक आइंस्टीन ने बापू को लेकर कहा था कि, ‘भविष्य की पीढ़ियों को इस बात पर यकीन करने में मुश्किल होगी कि हाड़-मांस से बना ऐसा इंसान कभी धरती पर आया था’

read more: रिलीज के पांचवें दिन नहीं चला फिल्म Fighter का जादू,नहीं कर पाई कुछ खास कमाई

Share This Article
Exit mobile version