Lok Sabha Elections 2024 Phase 6: लोकसभा चुनाव के 5 चरण हो चुके हैं। वहीं 25 मई को छठे फेज की वोटिंग है। इस फेज में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 58 लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होना है। इन 58 सीटों पर 889 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं यूपी की बात करें तो पूरे देश की नजर उत्तर प्रदेश पर है। 543 लोकसभा सीटों में से सबसे ज्यादा 80 यूपी में ही हैं। ऐसा माना जाता है कि सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों पर जिस पार्टी का कब्जा होता है, उसके लिए देश की सत्ता हासिल करना आसान हो जाता है। वहीं सत्ता को हासिल करने के लिए बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस ने तैयारी पूरी कर ली है।
इस बीच लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग 25 मई को होगी। इस फेज में उत्तर प्रदेश में 14 सीटों पर वोटिंग होगी। इस फेज में 14 सीटों पर 162 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिस में पूर्व मंत्री मेनका गांधी, कृपाशंकर सिंह, जगदंबिका पाल, दिनेश लाल यादव निरहुआ, धर्मेंद्र यादव, भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी, लालजी वर्मा जैसे नेताओं के भाग्य का फैसला मतदाताओं को करना है।
Read more : BJP को 400 सीटें क्यों चाहिए ? सीएम हिमन्त बिस्वा ने बताया पूरा प्लान..
यूपी में होगा कांटे का मुकाबला
उत्तर प्रदेश में छठे चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, श्ववस्ती, डुमरियांगंज, बस्ती, संत कबीरनगर, लालगंज, जौनपुर, आजमगढ़, मछली शहर और भदोही लोकसभा सीट पर चुनाव है। 2019 में बीजेपी 9, बसपा चार और सपा एक सीट जीतने में सफल रही थी। पिछले चुनाव में सपा और बसपा मिलकर लड़ी थी, लेकिन इस बार अलग-अलग मैदान में है। बीजेपी ने राजभर-अनुप्रिया-संजय निषाद की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ी रही है।
Read more : ‘140 करोड़ की जनता BJP को 140 सीट के लिए तरसा देगी’बोले अखिलेश यादव
छठे चरण में किसका पलड़ा भारी
छठे चरण में जिन 58 लोकसभा सीटों पर 25 मई को चुनाव है, उन पर पिछले चुनाव में बीजेपी का दबदबा था। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में इन 58 संसदीय सीटों में से बीजेपी 40 सीट जीतने में कामयाब रही थी। वहीं, बसपा 4 सीटें जीती थी तो टीएमसी 3, बीजेडी 4, जेडीयू 3, एलजेपी एक, आजसू एक और नेशनल कॉफ्रेंस भी एक सीट जीतने में सफल रही थी। इसके अलावा सपा एक सीट जीतने में सफल रही थी। वहीं कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, आरजेडी जैसे दल अपना खाता तक नहीं खोल सके थे। बीजेपी ने हरियाणा और दिल्ली में क्लीन स्वीप करने में कामयाब रही थी।