Prem Chopra के जन्मदिन पर जाने कुछ अनकही बातें..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Prem Chopra: आज के समय में फिल्में कौन नही देखता हैं। फिल्मे देखना हर किसी को पसंद हैं और अगर बात करे पुरानी फिल्मों की तो पहले की फिल्में ब्लैक और व्हाइट हुआ करती थी। भले ही किसी को पुरानी फिल्म अच्छी ना लगे पर उनके गाने बहुत अच्छे लगते थे। ऐसा लगता था कि वो जिंदगी की हकीकत को बया कर रहें हो और सबसे ज्यादा पुरानी फिल्मों में विलेन के किरदार की महत्तवता होता थी।
आपको बता दे कि आज पुरानी फिल्मों के एक्टेर Prem Chopra का जन्मदिन हैं।

Read more: CM Yogi ने जारी किया निर्देश, फुल पैंट- शर्ट पहनकर आएंगे प्राइमरी के बच्चे

जानते हैं प्रेम चोपड़ा के बारे में

आपको बता दे कि Prem Chopra का जन्म 23 सितंबर 1935 में लौहर में हुआ था। आज प्रेम चोपड़ा अपना 88वा जन्मदिन मना रहें हैं। अगर बात करें फिल्मों में आने से पहले प्रेम चोपड़ा की तो उन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया हैं। तब जा कर कहीं उन्हें फिल्मों में आने का मौका मिला और अगर बात करें प्रेम चोपड़ा की फिल्मों में उनके किरदारों की। तो कभी- भी वे पॉजिटिव किरदारो में नजर नहीं आए। वो हमेशा एक मुख्य विलेन के ही किरदार में नजर आए हैं। हर फिल्म में उनकी भूमिका एक खलनायक के तौर पर ही देखने को मिली हैं।

जाने Prem Chopra के करियर के बारे में

Prem Chopra ने अपने करियर की शुरूआत 1964 में कि थी। जब वह एक बार ट्रेन में सफर कर रहे थे, तब उनकी मुलाकात ट्रेन में एक प्रोडियूसर से हुई। जिन्होने उनके हुनर और विशवास को देखकर उन्हे अपनी पहली फिल्म वो कौन थी में मौका दिया था। हमारी इंटस्ट्री में ऐसे बहुत से अभिनेता हैं, जो सिर्फ विलेन के किरदार में ही अच्छे लगते हैं। उसमें से एक नाम प्रेम चोपड़ा का भी आता हैं। जिन्होने कई सोरे विलेन के किरदार निभाए हैं।

Read more: PM मोदी ने वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की रखी आधारशिला..

हीरो का किरदार भी निभाना चाहते..

दरअसल, जब Prem Chopra की पहली फिल्म आई थी, तब वो फिल्म दर्शको को बहुत पसंद आई थी। लेकिन प्रेम चोपड़ा अपने करियर में विलेन के अलावा हीरो का किरदार भी निभाना चाहते थे। पर ऐसा हुआ नही क्योंकि उनकी पहली फिल्म के बाद प्रोडियूसर ने उन्हे कहा कि उनकी विलेन की भूमिका ज्यादा अच्छी हैं।

Share This Article
Exit mobile version