विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर जानिए कुछ महत्वपूर्ण बातें…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

Health: हेपेटाइटिस के बारें में जागरुकता फैलाने के लिए आज ही के दिन विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है। बता दे कि हेपेटाइटिस एक दिल कि बिमारी है, इस बिमारी के बारें में ज्ञान न होने के कारण पूरे विश्व में हर 30 सेकंड में किसी न किसी की मृत्यु हो जाती है।

विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2023 पर आयोजित अभियानों और गतिविधियों का उद्देश्य व्यक्तियों को बीमारी और इसके संबंधित पहलुओं के बारे में शिक्षित करना है।

चलिए जानें हेपेटाइटिस क्या है?


हेपेटाइटिस संक्रमण की एक स्थिति है जो आमतौर पर वायरल संक्रमण के कारण होता है। कई बार ये बीमारी दवाओं, शराब और दूषित चीज़ों का सेवन करने से फैलती है। इसके अलावा ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस एक ऐसी बीमारी है जो तब होती है, जब आपका शरीर आपके लीवर के ऊतकों के खिलाफ एंटीबॉडी बनाने लगता है।

जानिए हेपेटाइटिस के प्रकार…

आमतौर पर हेपेटाइटिस के वायरस 5 तरह के होते हैं जिन्हे हेपेटाइटिस A,B,C,D और E के रूप में जाना जाता है। जो भी व्यक्ति हेपेटाइटिस का शिकार होता है उसके पेट और लीवर में जलन होती है और धीरे धीरे लीवर संक्रमित हो जाता है।

  • हेपेटाइटिस A
    एचएवी संक्रमण हेपेटाइटिस ए वायरस को फैलाता है। ये तब होता है जब कोई स्वस्थ व्यक्ति हेपेटाइटिस ए से पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आता है और दूषित भोजन या पानी खाता है।
  • हेपेटाइटिस B
    पेटाइटिस बी का वायरस शरीर के तरल पदार्थ, जैसे रक्त, योनि स्राव, या वीर्य के संपर्क से फैलता है। इसके अलावा ये बीमारी इंजेक्शन, ड्रग का उपयोग, संक्रमित व्यक्ति के साथ यौन संबंध बनाने आदि से फैलता है।
  • हेपेटाइटिस C
    वायरस एचसीवी से हेपेटाइटिस सी फैलता है। ये संक्रमण शरीर के तरल पदार्थों के सीधे संपर्क में आने से फैलता है। आमतौर पर इंजेक्शन दवा के उपयोग और यौन संपर्क के माध्यम से ही हेपेटाइटिस सी का खतरा फैलता है।
  • हेपेटाइटिस D
    वायरस एचडीवी के कारण होने वाला हेपेटाइटिस डी एक गंभीर रोग है। हेपेटाइटिस डी हेपेटाइटिस का सबसे घातक रोग है। इस रोग के शिकार व्यक्ति जल्दी स्वस्थ नहीं हो पाते हैं औऱ एक स्वस्थ व्यक्ति को भी केवल छींक से संक्रमित कर सकते हैं।
  • हेपेटाइटिस E
    हेपेटाइटिस ई मुख्य रूप से खराब स्वच्छता वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को ही होता है। मल –मूत्र से आने के बाद साफ साफाई ना रखना, भोजन दूषित होने के बाद भी खा लेना, इस तरह की लापरवाही हेपेटाइटिस ई के लक्षणों को पैदा करती है।
Share This Article
Exit mobile version