जानिए पूर्व PM मनमोहन सिंह के किस बयान पर छिड़ी BJP-Congress में जुबानी जंग

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
pm modi and manmohan singh

Loksabha Election 2024: उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूर्व से पश्चिम तक देश में इन दिनों चुनावी माहौल अपने चरम पर है.अप्रैल के महीने में जैसे-जैसे हर एक दिन तापमान में काफी तेजी देखी जा रही है वैसे ही देश में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर भी राजनीतिक दलों का पारा काफी हाई होता जा रहा है.पहले चरण के मतदान के बाद अब सभी राजनीतिक दल दूसरे चरण के मतदान के लिए अपनी तैयारियों में जुटे हैं.दूसरे चरण के मतदान को ध्यान रखते हुए सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से एक-दूसरे पर बयानबाजी का दौर खूब देखा जा रहा है।

Read More: पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में HC का बड़ा फैसला,23 हजार से अधिक नौकरियां की रद्द

“कांग्रेस सरकार रिमोट कंट्रोल से चला करती थी”

pm modi in rajasthan

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन में कई राज्यों में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लगातार कांग्रेस पर हमलावर बने हुए हैं तो वहीं कांग्रेस पार्टी भी पीएम मोदी के पिछले 10 साल के कार्यकाल के दौरान लिए गए कुछ फैसलों को गलत बताते हुए सत्ताधारी पार्टी पर अपना निशाना साध रही है.बीते दिन राजस्थान के जालौर में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

इस दौरान उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की सरकार को रिमोट से चलने वाली सरकार बताया और कहा…देश को कांग्रेस सरकार नहीं चाहिए,देश को 2014 के पहले जो हालात थे वो हालात दोबारा नहीं चाहिए…कांग्रेस की कमजोर सरकार को आते-जाते लोग भी धमकाते थे,हर कोई देश को लूटने में लगा था….प्रधानमंत्री को कोई पूछता ही नहीं था,सरकार रिमोट कंट्रोल से चला करती थी….कैबिनेट से पास हुए अध्यादेश को उनकी पार्टी के ही एक नेता मीडिया की मीटिंग बुलाकर फाड़ कर फेंक देते हैं।

आपकी संपत्ति वो घुसपैठियों को बांटेंगे-पीएम

दरअसल,पीएम मोदी रविवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे इस दौरान उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा,पहले जब कांग्रेस की सरकार थी तो पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा था कि,देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है…इसका मतलब ये संपत्ति इकट्ठा करके वो किसको बांटेंगे?जिनके ज्यादा बच्चे हैं उनको बांटेंगे…पीएम मोदी ने कहा,आपकी संपत्ति वो घुसपैठियों को बांटेंगे,आपकी मेहनत की कमाई का पैसा वो घुसपैठियों के बीच बांटेंगे क्या ये आपको मंजूर है?

पूर्व PM मनमोहन सिंह पर निशाना

जनसभा में पीएम मोदी ने ये भी कहा…कांग्रेस पार्टी की अर्बन नक्सल वाली सोच,मेरी माताओं-बहनों ये आपका मंगलसूत्र भी नहीं बचने देंगे..कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है,वे माताओं-बहनों के सोने का हिसाब करेंगे उसकी जानकारी लेंगे और फिर उसको बांट देंगे और उनको बांटेंगे जिनके बारे में मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि,संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।

दिसंबर 2006 में मनमोहन सिंह ने दिया था बयान

manmohan singh

अब आपको इस खबर में हम बताते हैं कि,पीएम मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के किस बयान का चुनावी जनसभा में जिक्र किया था….तो दिसंबर 2006 में राष्ट्रीय विकास परिषद की एक बैठक को संबोधित करते हुए मनमोहन सिंह ने संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग की आवश्यकता पर जोर दिया था…पूर्व पीएम ने कहा था,मेरा मानना है कि,हमारी सामूहिक प्राथमिकताएं स्पष्ट हैं…

कृषि,सिंचाई और जल संसाधन,स्वास्थ्य,शिक्षा ग्रामीण बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण निवेस और सामान्य बुनियादी ढांचे की आवश्यक सार्वजनिक निवेश आवश्यकताओं के साथ-साथ एससी-एसटी,अन्य पिछड़ा वर्ग,अल्पसंख्यकों,महिलाओं और बच्चों के उत्थान के लिए कार्यक्रम में हमें ये सुनिश्चित करने के लिए नई योजनाएं बनानी होंगी कि,अल्पसंख्यकों,विशेष रुप से मुस्लिम अल्पसंख्यकों को विकास का फल समान रुप से शेयर करने का अधिकार मिले…इन संसाधनों पर पहला दावा उनका होना चाहिए।

Read More: योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद पर संतकबीर नगर में हमला,धरने पर बैठे समर्थक

Share This Article
Exit mobile version