यहां जानें की कब मनाई जाएगी हरियाली तीज और पूजा का शुभ महूरत..

Mona Jha
By Mona Jha

Hariyali Teej : हरियाली तीज का यह पर्व हिंदू समाज में विशेष महत्त्व रखता है, जो हर वर्ष श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है. इस दिन लोग भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. इस उत्सव में महिलाएँ विशेष रूप से इस व्रत को अपनाकर अपने पति की लंबी आयु और परिवार के सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. इस व्रत को अनुसरण करने से उन्हें समस्त विशेष आशीर्वाद प्राप्त होते हैं.

आपको बता दें की सनातन धर्म में हरियाली तीज का त्यौहार विशेष आदर और उत्साह के साथ मनाया जाता है. यह पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के अनमोल मिलन का प्रतीक माना जाता है. इस उत्सव में, सुहागिन महिलाएँ इस विशेष व्रत का पालन करके अपने पति की लंबी आयु और समृद्धि की कामना करती हैं. इस व्रत को करने से कहा जाता है कि सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है और विशेष आशीर्वाद प्राप्त होते हैं.

Read more :कांग्रेस अध्यक्ष का सदन में RSS-BJP पर निशाना…सभापति ने लगाई फटकार,बयान को रिकॉर्ड से हटाया

क्या होगा पूजा का शुभ महूरत

वर्ष 2024 में हरियाली तीज का विशेष महत्त्व है और इसकी सही तिथि को लेकर लोगों के मन में विवाद अक्सर छिड़ा रहता है. इस वर्ष, हरियाली तीज 6 अगस्त, 2024 को शुरू होगा और 7 अगस्त, 2024 को पूरा होगा, जैसा कि हिंदू पंचांग के अनुसार निर्धारित हुआ है.

इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा की जाती है, जो धार्मिक और सामाजिक महत्त्व के साथ उत्साह और आनंद से मनाया जाता है. इस महान पर्व के अवसर पर, लोग धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए अपने घरों में धर्मिक और सामाजिक समर्थन भी प्रदान करते हैं.

Read more :“अब देरी की बजाय तेजी से सुनवाई होगी”,नए आपराधिक कानूनों पर बोले अमित शाह

कब मनाई जाएगी हरियाली तीज?

आपको बता दे की हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 6 अगस्त, 2024 को रात में 07: 52 बजे से शुरू होगी और 7 अगस्त, 2024 को रात में 10 बजे तक रहेगी. इस अनुसार, हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त, 2024 को मनाया जाएगा. व्रती इस दिन अपने शुभ व्रत का पालन कर सकते हैं.

Read more :CBI की गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने HC में दी चुनौती

जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त

इस त्यौहार के पूजा के समय की बात करे तो हरियाली तीज की पूजा सुबह 06: 00 बजे से लेकर 09: 00 बजे तक या फिर सुबह 10: 30 बजकर दोपहर 12: 00 बजे तक की जा सकती है. साथ ही शाम की पूजा 04: 30 बजकर 06: 00 बजे तक के बीच की जाएगी. बता दे, पंचांग के अनुसार, यह समय पूजनीय है, इसलिए इस समय पूजा करने का अवसर अवश्य लें.

Share This Article
Exit mobile version