IND vs AUS Perth Test: बॉलीवुड और क्रिकेट का संबंध हमेशा से ही खास रहा है. विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की तरह ही केएल राहुल (KL Rahul) और अभिनेत्री अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की जोड़ी भी खेल और मनोरंजन जगत के रिश्ते को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है. वर्तमान में, केएल राहुल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं. पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज के पहले मुकाबले में राहुल ने दूसरी पारी में शानदार अर्द्धशतक जमाकर सबका दिल जीत लिया.
Read More: Yashasvi Jaiswal ने बनाया नया रिकॉर्ड, Gautam Gambhir का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
राहुल की जुझारू पारी पर अथिया की प्रतिक्रिया

आपको बताते चले कि, पर्थ में खेले गए इस मैच की दूसरी पारी में केएल राहुल (KL Rahul) ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 77 रनों की पारी खेली. हालांकि, वह शतक से चूक गए, लेकिन यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 201 रनों की रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग साझेदारी की.
उनकी इस पारी पर पत्नी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर किया. अथिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर राहुल की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “जो कभी हार नहीं मानता और जो कभी पीछे नहीं हटता।” इस मैसेज के जरिए उन्होंने राहुल की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की.
पहले भी किया जा चुका है प्रदर्शन का समर्थन

यह कोई पहली बार नहीं है जब केएल राहुल (KL Rahul) की बल्लेबाजी पर अथिया (Athiya Shetty) ने प्रतिक्रिया दी हो. इससे पहले भी वह कई बार अपने पति की उपलब्धियों को लेकर गर्व जाहिर कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर यह कपल अक्सर अपनी प्यार भरी तस्वीरें और पोस्ट शेयर करता है, जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं.केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने पिछले साल शादी की थी. अब यह कपल जल्द ही माता-पिता बनने वाला है. हाल ही में, अथिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर साझा की, जिससे उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं.
Read More: India vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कहर…150 रन पर सिमटी Team India
अथिया शेट्टी का बॉलीवुड सफर

अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी हैं. उन्होंने सूरज पंचोली के साथ फिल्म हीरो से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, अभिनय के क्षेत्र में उनकी सक्रियता कम है, लेकिन वे अपनी निजी जिंदगी और केएल राहुल के साथ खूबसूरत पल साझा करने के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.
खेल और मनोरंजन जगत का एक बेहतरीन उदाहरण

केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की जोड़ी खेल और मनोरंजन जगत का एक बेहतरीन उदाहरण है. जहां राहुल क्रिकेट के मैदान पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं अथिया उनके हर कदम पर मजबूती से खड़ी रहती हैं. इनकी आपसी समझ और प्यार उनके फैंस के लिए प्रेरणा है. जल्द ही इनके परिवार में नए सदस्य के आगमन की खबर ने इनकी जिंदगी को और भी खास बना दिया है.
Read More: Perth में Virat Kohli की जल्दी छुट्टी! भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें…हेजलवुड की गेंद ने कर दिया खेला