KL Rahul breaks Virat Kohli Record: रविवार, 18 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने थे। इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 6 गेंद शेष रहते 10 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने इस मैच में टी20 क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया।
Read More: DC vs GT: केएल राहुल के बल्ले से आज टूट सकता है विराट का 6 साल पुराना रिकॉर्ड, बस 33 रन की दूरी
केएल राहुल ने जीता दर्शकों का दिल

बताते चले कि, केएल राहुल ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए केवल 65 गेंदों पर 112 रन की विस्फोटक शतकीय पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के जड़े और गुजरात के गेंदबाजी आक्रमण की जमकर धज्जियां उड़ाईं। राहुल की यह पारी टीम के लिए तो निर्णायक नहीं बन सकी, लेकिन व्यक्तिगत उपलब्धि के तौर पर यह ऐतिहासिक साबित हुई।
8000 रन का आंकड़ा पार, कोहली का रिकॉर्ड टूटा
इस शतकीय पारी के दौरान राहुल ने जैसे ही 33 रन पूरे किए, उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 8000 रन भी पूरे कर लिए। इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। विराट कोहली ने यह मुकाम 243 पारियों में हासिल किया था, जबकि राहुल ने यह उपलब्धि केवल 224 पारियों में हासिल कर ली।
क्रिस गेल और बाबर आजम के बाद तीसरे स्थान पर केएल राहुल

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने की सूची में अब केएल राहुल तीसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल (213 पारियां) और बाबर आजम (218 पारियां) हैं। इस उपलब्धि के साथ राहुल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे T20 प्रारूप के सबसे भरोसेमंद और आक्रामक बल्लेबाजों में से एक हैं।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले थे 7967 रन

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले केएल राहुल के टी20 करियर में कुल 7967 रन थे। 33 रन बनाते ही उन्होंने 8000 रन पूरे किए और मैच खत्म होते-होते उनका स्कोर 8079 तक पहुंच गया। उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 224 पारियों में किया, जबकि कोहली ने इसके लिए 243 पारियां खेली थीं। इस तरह राहुल ने कोहली के रिकॉर्ड को 19 पारियों से पीछे छोड़ दिया।
टी20 में सबसे तेज 8000 रन (पारियों के हिसाब से)
- क्रिस गेल – 213 पारियां
- बाबर आजम – 218 पारियां
- केएल राहुल – 224 पारियां
- विराट कोहली – 243 पारियां
- मोहम्मद रिजवान – 244 पारियां
केएल राहुल की यह पारी भले ही दिल्ली की जीत नहीं दिला सकी, लेकिन व्यक्तिगत स्तर पर उन्होंने जो उपलब्धि हासिल की, वह उन्हें क्रिकेट इतिहास में और ऊंचा स्थान दिलाने वाली है। अब देखना यह होगा कि क्या राहुल इसी फॉर्म को बरकरार रखते हुए आगे भी रिकॉर्डों की झड़ी लगाते रहेंगे।
Read More: IPL 2025 Playoffs Scenario: RCB के 17 अंक, KKR की कहानी खत्म, प्लेऑफ की तस्वीर धीरे-धीरे साफ