KKR vs RR कौन मारेगा बाजी? जानें पिच रिपोर्ट..

Mona Jha
By Mona Jha

KKR vs RR Playing 11 16 April:आईपीएल 2024 के 31वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत होगी। वहीं ये मुकाबला आज शाम 7:30 बजे इडेन गार्डेन्स कोलकाता में होगा।संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। राजस्थान रॉयल्स के 6 मैचों में 10 प्वॉइंट्स हैं, तो वहीं वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो ये 5 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं,लेकिन इस टीम का नेट रन रेट शानदार है।

Read more : दो नाबालिक बेटियों से वर्षों तक दुष्कर्म करता रहा बाप,दोनों हुई गर्भवती..

कौन पड़ेगा किस पर भारी?

वहीं बात करें दोनों टीमें के टेबल टॉपर की तो इसमें शक नहीं कि दोनों टीमें टॉप पर बनी रहने के लिए पूरा दमखम झोंक देंगी, अपने घर में केकेआर भी मजबूत टीम है और वह यहां रॉयल्स की चुनौती को आसान कतई नहीं होने देगी, तो दूसरी ओर संजू सैमसन की कप्तानी वाली यह टीम काफी स्थिरता दिखा रही है और उसके एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी हैं तो वह भी केकेआर की चाल का हर जवाब जानती है, ऐसे में ईडन गार्डेंस की पिच का रोल अहम होगा।

Read more : Bengal में ममता सरकार पर गरजे PM मोदी, कहा – “राम नवमी समारोह को रोकने की साजिश रची रही TMC”

कैसी रहेगी पिच?

आपको बता दें कि मैच में पिच का रोल अहम माना जाता है तो वहीं टी-20 क्रिकेट के लिहाज से यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है, पिच ने हमेशा ही यहां बल्लेबाजों का सपोर्ट किया है और मैदान का तेज आउटफील्ड भी उनके काम आता है, हालांकि यह मैदान बेंगलुरू की अपेक्षा में थोड़ा बड़ा है, तो ऐसे में बल्लेबाजों को यहां अपने शॉट्स में पूरा जोर देना होगा।

Read more : दिल्ली में एक सिरफिरे शख्स ने की ताबाड़तोड़ गोलीबारी, ASI की हत्या कर खुद भी कर ली आत्महत्या…

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन

Read more : डिंपल यादव ने दाखिल किया नामांकन,आशीर्वाद लेकर मुलायम सिंह यादव को अर्पित की पुष्पांजलि

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा.

Share This Article
Exit mobile version