KKR vs RR Live Score:आईपीएल 2025 के मौजूदा सीजन में आज एक अहम मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जा रहा है। टॉस कोलकाता ने जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। कोलकाता के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है, क्योंकि यदि वे बाकी सभी मैच जीतते हैं, तो प्लेऑफ में आसानी से प्रवेश कर सकते हैं।
वहीं, हार की स्थिति में टीम की उम्मीदों को झटका लग सकता है। यह दोनों टीमों का इस सीजन में दूसरा आमना-सामना है। पिछली भिड़ंत में कोलकाता ने राजस्थान को उसके घरेलू मैदान पर 8 विकेट से हराया था। कोलकाता जहां प्लेऑफ की दौड़ में बना हुआ है, वहीं राजस्थान पहले ही इस रेस से बाहर हो चुका है।
Read More:RR vs MI live score: राजस्थान रॉयल्स का बड़ा फैसला, टॉस जीतकर मुंबई को दी पहले बल्लेबाजी, देखें Live Streaming सिर्फ यहाँ
कोलकाता-राजस्थान काअब तक प्रदर्शन
अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो कोलकाता ने 10 में से 4 मैच जीते हैं और उसके 9 अंक हैं। वहीं राजस्थान ने 11 में से केवल 3 मुकाबले जीतकर 6 अंकों के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर जगह बनाई हुई है। दोनों टीमों के बीच अब तक 31 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से कोलकाता ने 15 और राजस्थान ने 14 मैच जीते हैं। दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।
पिच रिपोर्ट
मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां की पिच काली मिट्टी की बनी होती है, जो शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद देती है और बाद में स्पिनर्स का साथ देती है। ईडन गार्डन में अब तक कुल 98 आईपीएल मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 41 बार और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 56 बार जीत हासिल की है।
हेड तो हेड रिकॉर्ड
कोलकाता ने इस मैदान पर 93 मैच खेले हैं, जिनमें से 53 में जीत दर्ज की है। वहीं राजस्थान ने यहां 11 मुकाबले खेले हैं और केवल 3 बार जीत पाई है। ऐसे में कोलकाता को घरेलू मैदान का फायदा मिल सकता है।
Read More:PBKS vs LSG Playing 11: प्लेऑफ की होड़ में पंजाब और लखनऊ आमने-सामने, धर्मशाला में कांटे की टक्कर
दोनों टीमों की फाइनल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मोईन अली, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।
कोलकाता के इम्पैक्ट प्लेयर
मनीष पांडे, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, रोवमैन पोवेल, लवनिथ सिसोदिया।
केकेआर की टीम इस मैच में दो बदलावों के साथ उतरी है। टीम में मोईन अली और रमनदीप सिंह की वापसी हुई है। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में टीम अपनी प्लेऑफ उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए मैदान पर उतर रही है।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), कुणाल सिंह राठौर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल।
राजस्थान के इम्पैक्ट प्लेयर
कुमार कार्तिकेय, शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा।
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस मुकाबले में तीन बदलाव किए हैं। हसरंगा की वापसी हुई है और कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। टीम के कप्तान रियान पराग इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सीजन को सम्मानजनक तरीके से समाप्त करना चाहेंगे।
लाइव प्रसारण
आईपीएल 2025 का बहुप्रतीक्षित मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दोपहर 3:30 बजे से शुरू हो चुका है। दर्शकों को उम्मीद है कि यह मुकाबला रोमांचक मोड़ लेगा और दोनों टीमें दमदार प्रदर्शन करेंगी।
इस हाई-वोल्टेज मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है। वहीं, ऑनलाइन दर्शक JioCinema ऐप और http://Hotstar.com के जरिए फ्री लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं। यह मुकाबला प्लेऑफ की दौड़ को प्रभावित कर सकता है, ऐसे में हर क्रिकेट फैन की नजर इस मैच पर टिकी हुई है।
