KKR ने SRH को 8 विकेट से धोया,फाइनल में मारी एंट्री,हार के बावजूद SRH के पास एक और मौका

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

KKR vs SRH: IPL 2024 सीजन का पहला क्वालीफायर-1 मैच बीते दिन कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. दोनों के बीच का ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ.इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया. केकेआर ने इस जीत के साथ ही फाइनल में एंट्री कर ली है. पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी.

Read More: ‘इंडी गठबंधन घुसपैठ करने वाले मुसलमानों को बांटना चाहती है आपकी संपत्ति’ बोले CM योगी

सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर भी नहीं खेल सकी

बताते चले कि सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में ही 4 विकेट गंवा दिए. पूरे सीजन तबाही मचाने वाले ट्रेविस हेड ने 2 गेंद खेलकर 0 रन बनाए तो वहीं, अभिषेक ने 4 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 3 रन बनाए. बीते दिन खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की हालत काफी खराब थी. 6 ओवर तक उन्होंने अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं. नीतिश रेड्डी और शाहबाज अहमद भी सस्ते में आउट हो गए. रेड्डी 10 गेंद में 9 तो वहीं, शाहबाज 1 गेंदों में 0 रन बनाकर आउट हो गए. टीम के लिए राहुल त्रिपाठी ने 55 रन बनाए. हेनरिक क्लासेन ने 32 तो वहीं, पैट कमिंस ने 30 रन की पारी खेली. इस तरह हैदराबाद ने 19.3 ओवर में 159 रन बनाए.

केकेआर के बल्लेबाजों का प्रदर्शन

बात करें केकेआर की तो टीम ने छोटी-छोटी साझेदारियां की और अंत में वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर की 97 रन की साझेदारी के बलबूते क्वालीफायर मैच को जीतकर आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी केकेआर की टीम के रहमनुल्लाह गुरबाज़ ने सुनील नरेन के साथ ओपनिंग की. गुरबाज़ और नरेन ने 44 रन की सलामी साझेदारी ने कोलकाता को सधी हुई शुरुआत दिलाई और बाकी काम वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर की पारियों ने कर दिया.

Read More: Nancy Tyagi ने बिखेरा Cannes Film Festival 2024 के रेड कार्पेट पर जलवा,जानें कौन हैं?

एलिमिनेटर मुकाबले में कौन होगा आमने-सामने

आपको बता दे कि हैजराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स ने जीत के साथ फाइनल में एंट्री कर ली है. हैदराबाद की टीम भले ही हार गई है लेकिन उन्हें एक और मौका मिलेगा. बुधवार 22 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की टीम एलिमिनेटर मुकाबले में आमने-सामने होगी. जो इस मुकाबले में जीतेगी उनका सामना क्वालीफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा. वहीं, हारने वाली टीम आईपीएल 2024 से बाहर हो जाएगी. अब देखना होगा कि कौन सी टीम हैदराबाद के साथ भिड़ती है.

KKR पहले भी फाइनल में पहुंच चुकी है

बता दें कि KKR ने इससे पहले 2012 और 2014 IPL सीजन के फाइनल में एंट्री की थी और दोनों ही बार गौतम गंभीर की कप्तानी में खिताब जीता था. इसके बाद 2021 सीजन में ओएन मोर्गन की कप्तानी में फाइनल में पहुंचे थे, तब चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार मिली थी. अब चौथी बार फाइनल में एंट्री की है.हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता टीम का पलड़ा हमेशा ही भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 27 मुकाबले खेले गए, जिसमें से केकेआर ने 18 मैच अपने नाम किए. जबकि 9 में हैदराबाद को जीत मिली है. पिछले 5 मुकाबलों (यह मैच छोड़कर) में भी केकेआर का दबदबा दिखा है. उसने 3 मैच जीते और 2 हारे हैं.

देखें प्लेऑफ का शेड्यूल

क्वालिफायर-1 (KKR 8 विकेट से जीती) कोलकाता Vs हैदराबाद – अहमदाबाद – 21 मई
एलिमिनेटर राजस्थान Vs बेंगलुरु – अहमदाबाद – 22 मई
क्वालिफायर-2 हैदराबाद Vs एलिमिनेटर की विजेता – चेन्नई – 24 मई
फाइनल क्वालिफायर-1 की विजेता Vs क्वालिफायर-2 की विजेता – चेन्नई – 26 मई

Read More: माशूका को घुमाने के लिए चोरी करता था बाइक,अब तक चुराई 150 गाड़ियां

Share This Article
Exit mobile version