KKR ने RCB को 7 विकेट से हराया,कोलकाता की लगातार दूसरी जीत

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आगाज हो चुका है. एक से बढ़ कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है. कोई टीम इतिहास रचती हुई नजर आ रही है, तो वही कुछ टीमों इस बार अपनी धाक जमाने में पीछे दिकाई दे रही है. बीते दिन आईपीएल का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हुआ. जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हरा दिया.

read more: आज का राशिफल: 30-March-2024 , aaj-ka-rashifal- 30-03-2024

19 गेंद बाकी रहते ही हासिल की जीत

बता दे कि शुक्रवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर ने सात विकेट से जीत हासिल की. मुकाबले में केकेआर को जीत के लिए 183 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 19 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स की ये लगातार दूसरी जीत रही. केकेआर ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार रनों से मात दी थी. वहीं आरसीबी की तीन मैचों में ये दूसरी हार रही.

सुनील नरेन और फिल साल्ट ने की धाकड़ शुरुआत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिए टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को सुनील नरेन और फिल साल्ट ने धाकड़ शुरुआत दी. इन दोनों ने महज 39 गेंदों पर 86 रनों की साझेदारी की. नरेन ने 22 गेंदों पर 47 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के और दो चौके शामिल रहे. वहीं साल्ट ने दो चौके और इतने ही सिक्स की मदद से 20 गेंदों पर 30 रन बनाए. साल्ट-नरेन के बाद वेंकटेश अय्यर का जलवा देखने को मिला. वेंकटेश अय्यर ने तूफानी अर्धशतक जड़कर आरसीबी को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया. वेंकटेश अय्यर ने तीन चौके और चार सिक्स की मदद से 30 गेंदों पर 50 रन बनाए. कप्तान श्रेयस अय्यर 39 और रिंकू सिंह 5 रन पर नाबाद रहे.

कोहली और कैमरन ग्रीन की पार्टनरशिप

बताते चले कि आरसीबी बल्लेबाजी करने के लिए पहले मैदान में उतरी थी. लेकिन शुरुआत अच्छी नही रही. 17 रनों के स्कोर पर ही कप्तान फाफ डु प्लेसिस (8) का विकेट गिर गया. इसके बाद विराट कोहली और कैमरन ग्रीन ने मिलकर दूसरे विकेट के 65 रनों की पार्टनरशिप की. आंद्रे रसेल ने ग्रीन को बोल्ड करके इस पार्टनरशिप का अंत किया. ग्रीन ने 4 चौके और दो छक्के की मदद से 33 रन बनाए. ग्रीन के आउट होने के कुछ देर बाद ही कोहली ने 36 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली.

ग्लेन मैक्सवेल ने तोड़ी उम्मीद

उधर ग्लेन मैक्सवेल से धमाकेदार पारी की उम्मीद थी, जिसपर वो कुछ हद तक खरे उतरे. मैक्सवेल ने 19 गेंदों पर 28 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक सिक्स शामिल रहा. कोहली क्रीज पर आखिर तक डटे रहे. कोहली ने नाबाद 83 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और चार छक्के लगाए. दिनेश कार्तिक ने भी आखिरी ओवरों में तूफानी बैटिंग की और तीन छक्कों की मदद से आठ गेंदों पर 20 रन बनाए. केकेआर के लिए हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट लिए.

read more: तन और मन को ताजा कर देगा ‘पाइनएप्पल शोरबा..

Share This Article
Exit mobile version