Khatron Ke Khiladi: टीवी का पॉपुलर स्टंट रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi) का अगला सीजन अब जनवरी 2026 में प्रसारित किया जाएगा। जहां पहले शो के पोस्टपोन होने की खबर से फैंस मायूस हो गए थे, वहीं अब नई अपडेट ने दर्शकों को फिर से उत्साहित कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने सीजन 15 की तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट तैयार न होने के कारण इस साल शो ऑनएयर नहीं हो पाएगा।
Read more: Saif Ali Khan को बड़ा झटका,हाथ से निकली नवाब परिवार की 15,000 करोड़ की बेशकीमती प्रॉपर्टी
रोहित शेट्टी करेंगे होस्ट, टेलीकास्ट चैनल पर बना सस्पेंस
आपको बता दे कि, शो को एक बार फिर से रोहित शेट्टी होस्ट करते हुए नजर आएंगे. यह सीजन पहले की तरह दमदार स्टंट्स और थ्रिलिंग टास्क्स से भरपूर होगा. हालांकि इस बार यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि शो किस चैनल पर प्रसारित होगा, क्योंकि बीच में ऐसी खबरें आई थीं कि सलमान खान का बिग बॉस अब कलर्स टीवी पर नहीं आएगा। आमतौर पर ‘खतरों के खिलाड़ी’ को बिग बॉस के खत्म होने के बाद ही टेलीकास्ट किया जाता है, ऐसे में चैनल को लेकर अब भी स्पष्टता नहीं है।
कंटेस्टेंट्स की लिस्ट अभी तय नहीं, कुछ नामों पर चर्चा जारी
आपको बता दे कि, इस सीजन के कंटेस्टेंट्स को लेकर भी चर्चा शुरू हो चुकी है। खबरों के मुताबिक मेकर्स ने जिन सेलेब्स को अप्रोच किया है, उनमें कृशाल अहूजा, दिग्विजय राठी, और ईशा सिंह जैसे नाम सामने आए हैं। हालांकि, अभी तक इनमें से किसी की भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मेकर्स की ओर से भी अभी तक शो की कास्ट और टेलीकास्ट डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
पिछला सीजन रहा हिट, करणवीर मेहरा बने थे विनर
‘खतरों के खिलाड़ी’ का पिछला यानी सीजन 14 दर्शकों को काफी पसंद आया था। इस सीजन के विजेता करणवीर मेहरा रहे थे। उन्होंने न सिर्फ इस शो में जीत हासिल की थी, बल्कि इसके बाद वे बिग बॉस 18 में भी नजर आए और इस रियलिटी शो के भी विजेता बने थे। उनके प्रदर्शन को फैंस ने जमकर सराहा था।
‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के नए सीजन को लेकर भले ही अभी तक कई जानकारियां सामने नहीं आई हैं, लेकिन इसकी टेंटेटिव लॉन्च डेट जनवरी 2026 सुनकर फैंस में एक बार फिर उत्साह लौट आया है। अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि कौन-कौन से सितारे इस बार खतरों से खेलते नजर आएंगे, और शो किस प्लेटफॉर्म या चैनल पर देखने को मिलेगा।