खड़गे का BJP पर तीखा हमला, कहा-“जिनका आजादी में कोई योगदान नहीं वो कांग्रेस को नसीहत देते हैं”

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge News: दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग दावा करते हैं कि स्वतंत्रता आसानी से प्राप्त हुई है, लेकिन कई लोगों ने इसके लिए अपने जीवन का बलिदान दिया है। यही नहीं खड़गे ने आरोप लगाया कि आज के हुक्मरान विभाजनकारी सोच को हवा दे रहे हैं और नफरत फैलाने की मंशा से ‘विभाजन विभीषिका दिवस’ मना रहे हैं। उन्होंने कहा, “जिन्होंने आजादी के आंदोलन में भाग नहीं लिया, वे कांग्रेस पार्टी को नसीहत देते हैं। वे नाखून काटकर शहीद बनते हैं।”

Read more: Uttarakhand: कोलकाता डॉक्टर रेप केस बाद अब नर्स के साथ हुई बर्बरता, पहचान छुपाने के लिए पत्थर से कूचा चेहरा

विभाजनकारी राजनीति पर खड़गे का प्रहार

खड़गे ने कहा कि आज के शासक नफरत फैला रहे हैं और उनकी विभाजनकारी राजनीति ने देश को दो हिस्सों में बांट दिया है। जिनका आजादी में कोई योगदान नहीं, वे कांग्रेस को नसीहत देते हैं। उन्होंने कहा, “कुछ लोग आज प्रचार करते हैं कि हमें आजादी आसानी से मिल गई थी, लेकिन हकीकत ये है कि लाखों लोगों ने अपनी कुर्बानी दी, अपना घर छोड़कर भटकते रहे। संपन्न होते हुए भी आजादी का बड़ा हिस्सा जेल में काटा।”

Read more: 78th Independence day: ऐतिहासिक भाषण! पीएम मोदी ने कही यूनिफॉर्म सिविल कोड और वन नेशन वन इलेक्शन की बात

संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प

इससे पहले, खड़गे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से मौजूदा सरकार पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने लिखा कि लोकतंत्र और संविधान ही हमारे 140 करोड़ भारतीयों का सबसे बड़ा रक्षा कवच है। आख़िरी दम तक हम इसकी हिफ़ाज़त करेंगे। विपक्ष लोकतंत्र का ऑक्सीजन जैसा है। सरकार के असंवैधानिक रवैये को रोकने के साथ वह जनता की बात उठाता है।

Read more: Kolkata Doctor Case के विरोध में भड़की हिंसा, लोगों ने RG Kar Medical College में की तोड़फोड़ और आगजनी

‘हर घर तिरंगा’ अभियान पर की टिप्पणी

खड़गे ने आगे कहा, “यह चिंता की बात है कि संवैधानिक और स्वायत्त संस्थाओं को सरकार ने कठपुतली बना दिया है। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का सपना था अनेकता में एकता बनी रहे। लेकिन कुछ ताकतें देश पर अपने विचार ज़बरदस्ती थोप कर हमारे भाईचारे को समाप्त करने में लगी हैं।” खड़गे ने मोदी सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान पर तंज कसते हुए कहा, “आज मोदी सरकार ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चला रही है। हमें खुशी है कि 6 दशक के बाद उन्हें प्रायश्चित करने की सूझी है, अपनी गलती का एहसास हुआ है। इससे पहले उन्हें तिरंगे को फहराने से परहेज था। सच्चाई ये है कि हमारे देश के लोग पिछले 100 वर्षों से ‘हर दिल तिरंगा’ मना रहे हैं।”

Read more: Independence Day 2024: कोलकाता डॉक्टर केस गरजे पीएम मोदी, कहा- “अपराधियों में डर पैदा करना बेहद जरूरी है”

सरकार पर लगाया बेरोजगारी और महंगाई का आरोप

खड़गे ने कहा, “ये मोदी सरकार का 11वां साल है, लेकिन लोगों का जीवन बेहतर होने की जगह बदतर होता जा रहा है। बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार से लोग जूझ रहे हैं। सरकार अपने अहंकार के कारण हर तरह की बात से इनकार कर रही है।” खड़गे ने संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का हवाला देते हुए बेरोजगारी, महंगाई, और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर सरकार को आड़े हाथों लिया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए खड़गे ने सरकार की नीतियों पर कड़ा प्रहार किया। उनका यह वक्तव्य देश के राजनीतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है।

Read more: Lucknow News: 52 सेकेण्ड के लिए थम गया पूरा लखनऊ शहर, CM योगी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

Share This Article
Exit mobile version