चर्चा का विषय बना खड़गे का Emotional Appeal,कहा-‘आप भले ही कांग्रेस को वोट नहीं देना लेकिन कम से कम मेरे अंतिम संस्कार में ज़रूर शामिल होना’

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Kharge Emotional Appeal: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है जिसके बाद अब कल दूसरे चरण का मतदान होना है. दूसरे चरण के मतदान में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 89 सीटों के लिए मतदान होना है. जिस पर सभी राजनैतिक दलों की नजरें बनी होंगी. हालांकि अब सभी राजनैतिक दलों की नजरें लोकसभा चुनाव के तहत तीसरे चरण में होने वाले राज्यों पर टिकी हुई है. जिसके चलते कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को अपने गृह जिले कलबुर्गी में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उनकी तरफ से की गई एक इमोशनल अपील काफी चर्चा का विषय बनी हुई है.

Read More:ज्ञानवापी सर्वे का फैसला देने वाले जज को मिली जान से मारने की धमकी, इंटरनैशनल नंबर से आ रहे फोन!

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, अगर आपने इस बार कांग्रेस को वोट नहीं दिया तो मैं सोचूंगा कि मेरे लिए यहां कोई जगह नहीं है और मैं आपका दिल नहीं जीत सका. खड़गे ने यहां 2009 और 2014 में जीत दर्ज की थी लेकिन वो 2019 में हार गए थे.

मेरे अंतिम संस्कार में ज़रूर शामिल होना

जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि,’आप भले ही कांग्रेस को वोट नहीं देना चाहते हैं लेकिन अगर आपको लगता है कि मैंने आपके लिए काम किया है तो आप कम से कम मेरे अंतिम संस्कार में ज़रूर शामिल होना.’ इस दौरान जिले के अफजलपुर में एक चुनावी रैली में बोलते हुए उन्होंने कहा कि, अगर यहां लोगों ने कांग्रेस उम्मीदवार को वोट नहीं दिया, तो उन्हें लगेगा कि कलबुर्गी में अब उनके लिए कोई जगह नहीं है.

Read More:Morena में पीएम मोदी ने आम जनता से मतदान करने की अपील..

आखिरी सांस तक राजनीति में बना रहूंगा

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि, वो भाजपा और आरएसएस की विचारधारा को हराने के लिए अपनी आखिरी सांस तक राजनीति में बने रहेंगे. उन्होने कहा कि, “मैं राजनीति के लिए ही पैदा हुआ हूं. चाहे मैं चुनाव लड़ूं या नहीं, मैं इस देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए अपनी आखिरी सांस तक प्रयास करूंगा. मैं राजनीति से संन्यास नहीं लूंगा.” इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि, पद से रिटायरमेंट होता है लेकिन किसी को अपने सिद्धांतों से रिटायर नहीं होना चाहिए. इसी दौरान खड़गे ने ये भी कहा कि, “मैं भाजपा और आरएसएस की विचारधारा को हराने के लिए पैदा हुआ हूं, न कि उनके सामने आत्मसमर्पण करने के लिए.

Read More:वोटिंग से एक दिन पहले शिवसेना ने जारी किया मेनिफेस्टो,जानें क्या-क्या किए वादे?

Share This Article
Exit mobile version