Terrorist Attack:लोकसभा चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमला हुआ है।जिसमें एक जवान शहीद हो गया जबकि चार अन्य घायल हैं।आपको बता दें कि आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एक काफिले पर घात लगाकर हमला किया जिससे एक सैनिक की मौत हो गई और चार अन्य सैनिक घायल हो गए।इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस हमले की निंदा की है, इसके अलावा मल्लिकार्जुन खरगे ने भी आतंकवादी हमले में बलिदान हुए वायुसेना के जवान के लिए शोक व्यक्त किया है।
Read more : ‘रामभक्तों पर गोलियां चलाने वालों,अयोध्या में फिर से त्रेतायुग लौट आया है’ बोले CM Yogi
“भारत अपने सैनिकों के लिए एकजुट है”
बलिदान हुए वायुसेना के जवान के लिए शोक व्यक्त करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मल्लिकार्जुन खरगे पोस्ट करते हुए लिखा कि”जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना के वाहन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले से बहुत दुखी हूं। हम इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करते हैं और आतंकवाद के खिलाफ हम देश के साथ मिलकर खड़े हैं।”

उन्होंने आगे लिखा, “सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर वायुसेना के योद्धा के परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। हम आशा करते हैं कि घायल वायुसेना के योद्धा जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। भारत अपने सैनिकों के लिए एकजुट है।”
Read more : ‘मुसलमानों के लिए हिंदुओं में डर पैदा कर रहे PM मोदी’ फारुक अब्दुल्ला ने कहा,‘बंद करें ये नफरत की राजनीति’
“घायल हुए जवान जल्द से जल्द ठीक हो जाएं”
इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी इस हमले की निंदा करते हुए उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, “जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में हमारे वायुसेना के काफिले पर कायरतापूर्ण हमला बहुत ही शर्मनाक है। इस हमले में बलिदान हुए जवान को