Khan Sir: भारत के जाने मानें अध्यापकों में से एक खान सर इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं, दरअसल खान सर ने पिछले कुछ दिन पहले ही क्लास में अपने शादी की अनाउंसमेंट की थी, इसी के चलते अब उनके नए आलीशान घर का वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि अभी जल्दी में ही खान सर ने उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भाटपाररानी नगर पंचायत के डोमडीह वार्ड नंबर 1 में ये भव्य और शानदार मकान बनवाया है। वहां के लोग इसे ‘भाटपाररानी का सबसे आलीशान घर का नाम दे रहें हैं। बीते महीने, 3 मई को इस घर में गृह प्रवेश भी कराया गया था, जिसमें बहुत सी जानी मानी हस्तियां शामिल हुईं थी।
पुराने दोस्तों को भी किया आमंत्रित…

भाटपाररानी में रहने वाले लोगों का कहना है कि ये उनके इलाके के लिए सम्मान की बात है कि भाटपाररानी से निकला एक बेटा आज पूरी दुनिया में इतना प्रसिद्ध हैं. इसी के चलते खान सर ने पुराने दोस्तो को बुलाया और बचपन की यादें ताजा भी की. खान सर के बचपन के दोस्त राजेश गुप्ता ने उन्हें शादी की शुभकामनाएं दी.
घर को लेकर लोगों ने कहा…
बताते चलें कि खान सर का ये मकान एक प्रेरणा है- कि एक छोटे शहर से निकलकर बड़ा सपना देखा और इसे पूरा भी किया, इसी के साथ इनकी शादी की खबर ने इनके चाहने वालों को खुश कर दिया है साथ ही सबकी निगाहें 2 जून के रिसेप्शन के बाद 6 जून के भोज पर टिकी हैं, इससे ये कह सकते हैं कि खान सर ने अपना पारिवारिक जीवन की शुरूवात कर दी है।
खान सर का वेडिंग रिसेप्शन

यूट्यूबर खान सर के वेडिंग रिसेप्शन की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, बता दें कि जैसे ही परिस्थति सामान्य हुई, तो उन्होंने अपने खास दिन को दोस्तों, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के साथ शेयर किया। बता दें कि रिसेप्शन समारोह डानापुर के शगुन मोड़ स्थित पनाचे बैंक्वेट्स में आयोजित हुआ।
Read more: Raid 2 vs Bhool Chuk Maaf: बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों की जबरदस्त टक्कर, कौन कर रहा है बेहतर कमाई?