खालिस्तानी साजिश का होगा पर्दाफाश… स्वतंत्रता दिवस पर Delhi में सुरक्षा चाक-चौबंद, अलर्ट जारी

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Delhi Police

Delhi News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के बाद दिल्ली (Delhi) पुलिस भी सतर्क हो उठी है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खालिस्तानी संगठन दिल्ली में एक बड़ी साजिश रच रहे हैं। खुफिया सूत्रों के अनुसार, 15 अगस्त के दिन ये संगठन राजधानी में जगह-जगह खालिस्तानी नारे वाले पोस्टर लगाने की योजना बना रहे हैं। इतना ही नहीं, दिल्ली पुलिस को टारगेट किलिंग की धमकियां भी मिली हैं। इनपुट्स मिलने के बाद से दिल्ली पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है।

Read more: Maharashtra चुनाव से पहले NCP में हलचल; अजित पवार को बड़ा झटका, चार बड़े नेता शरद पवार के खेमे में

हाईलेवल मीटिंग और सुरक्षा व्यवस्था

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने इस गंभीर स्थिति को देखते हुए उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी पूरी तरह से अलर्ट पर है। स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो, इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले पर तिरंगा फहराए जाने के मौके पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है।

Read more: पश्चिम बंगाल की नहर में मिला 9 दिन से लापता Sikkim के पूर्व मंत्री आरसी पौड्याल का शव

हाल की खालिस्तानी घटनाओं में बढ़ोतरी

भारत में खालिस्तानी गतिविधियों में हाल के दिनों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिल्ली में कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां मेट्रो समेत कई सार्वजनिक स्थानों पर खालिस्तान के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं। इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर अपनी चौकसी बढ़ा दी है। इसके साथ ही खालिस्तान समर्थक गुरूपंत पन्नू 15 अगस्त पर जगह-जगह खालिस्तान समर्थक पोस्टर लगाकर देश का माहौल खराब करने की कोशिश करेंगा।

Read more: Kedarnath Dham से 228 किलो सोना गायब…शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का गंभीर आरोप

पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई

हाल ही में पंजाब पुलिस ने खालिस्तानियों के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की थी। पुलिस ने कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लांडा के तीन साथियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी जबरन वसूली, पाकिस्तान से आने वाले हथियार, ड्रग्स और अन्य अपराधों में शामिल थे। पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इन तीनों का संबंध कनाडा में छिपे आतंकवादी लखबीर लांडा के साथ है।

Read more: Lucknow Double Murder Case: ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया तकरोही, नाबालिग भांजे ने की मामा-मामी बेहरमी से हत्या

संगठित अपराध और जबरन वसूली

गिरफ्तार आरोपियों के संगठित अपराध और जबरन वसूली का बड़ा नेटवर्क चलाने के आरोप हैं। जालंधर पुलिस ने एक ट्रैप लगाकर इन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपियों को विदेशी हैंडलर्स ने प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य को खत्म करने का काम सौंपा था। इन घटनाओं के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है।

Read more: Mukesh Sahani: VIP प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामला, पुलिस ने चार संदिग्धों को लिया हिरासत में

स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली पुलिस किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतना चाहती। इसलिए सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले पर तिरंगा फहराने के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए जा रहे हैं।

Read more: UP में Digital Attendance पर शिक्षकों का प्रदर्शन जारी, अटेंडेंस दो महीने के लिए स्थगित…योगी सरकार बनाएगी कमेटी

जनता से अपील

दिल्ली पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा और सतर्कता के बीच राजधानी दिल्ली एक बार फिर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देने के लिए तैयार है।

Read more: Meerut Road Accident: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने ली मां और छह माह के बच्चे की जान

Share This Article
Exit mobile version