Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं ने सहारनपुर से अपने चुनावी शंखनाद की शुरुआत कर दी है. इसी कड़ी में आज केशव प्रसाद मौर्य सहारनपुर पहुंचे. इस दौरान वह मीडिया से रूबरू हुए. मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और हमारा गठबंधन जीत रहा है. 4 जून को 4:00 बजे 400 पार कर प्रचंड बहुमत से सरकार आ रही है. यहां पर आया हूं तो दोनों लोकसभा क्षेत्र में सहारनपुर ओर कैराना लोक सभा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करेंगे.
read more: ‘आज माफिया और अपराधी जेल में या जहन्नुम में पहुंच गए’CM Yogi का विपक्षियों पर वार
‘विपक्षियों का हाल बेहाल हो गया’
इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्षयों में घबराट और निराशा साफ दिखाई दे रही है. कार्यकर्ताओं में कोई उत्साह नहीं है. चुनाव से पहले ही सपा और कांग्रेस का ईडी गठबंधन हाल बेहाल हो गया है. इमरान मसूद पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यहां तो इड़ी गठबंधन के प्रत्याशी को कल देख रहा था राम-राम बोलना शुरू कर दिया लेकिन इनका राम-राम ऐसा है कि मुंह में राम बगल में छुरी. भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी घव लखन पाल शर्मा जी बहुत बड़े अंतर से चुनाव जीते रहे है.
इमरान मसूद पर मौर्य ने बोला हमला
यूपी में आम चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए सभी पार्टियां लगी हुई है. चुनाव नजदीक आते ही नेताओं की बयानबाजी भी रफ्तार पकड़ ली है. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी इमरान मसूद ने अपने प्रचार के दौरान एक भड़काऊ बयान दे दिया. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी के इस भड़काऊ बयान पर जब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये बयान देकर वोट तलाश रहे है. इससे वोट नहीं मिलेगा. भाजपा का कमल खिलेगा.
‘ये सब गुंडो को भ्रष्टाचारियों को पैदा करने की फैक्ट्री’
उन्होंने कहा कि हर कोई भारतीय जनता पार्टी के साथ है, कोई नाराज नहीं है और सबको मालूम है कि देश की मजबूती के लिए मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है. उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए और सहारनपुर का विकास करने के लिए सबको ये पता है कि पीएम मोदी को एक बार फिर से लाना है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोलेते हए उन्होंने कहा कि यह सब अपराधियों को पार्टियां है. ये सब गुंडो को भ्रष्टाचारियों को पैदा करने की फैक्ट्री है. इस फैक्टरी पर सजा के लिए अलीगढ़ का ताला लगने वाला है. वही उनके बड़े नेता कोई भी प्रचार नहीं कर रहे है, वो टेंशन में है.
read more: 15 अप्रैल को CM Kejriwal की गिरफ्तारी याचिका पर SC करेगा सुनवाई