Kesari Veer Collection Day 2: बॉलीवुड के अभिनेता सूरज पंचोली ने चार साल बाद फिल्म केसरी वीर से बड़े पर्दे पर वापिसी की है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 23 मई को रिलीज हो चुकी है।
फिल्म में सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली और आकांक्षा शार्म नजर आ रही हैं। इसके अलावा इस बरखा बिष्ट, किरण कुमार, अरुणा ईरानी भी अहम भूमिका में दिखाई दे रहीं है। फिल्म का निर्देशन प्रिंस धीमान ने किया है।
केसरी वीर की कहानी हमीरजी गोहिल नाम के योद्धा के चारों ओर घूमती नजर आती है। जिसका किरदार सूरज पंचोली ने निभाया है, जो कि एक ऐतिहासिक फिल्म है। केसरी वीर को दर्शकों से बढ़िया रेटिंग मिली है। यहां तक कि IMDb ने तो इसे 8.6 रेटिंग तक दे डाली है। रेटिंग के मामले में फिल्म कामयाब रही। लेकिन कमाई का हाल खस्ता नजर आ रहा है, तो चलिए जानते हैं फिल्म की कमाई।

Read more: Mukul Dev Death: फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम, बॉलीवुड अभिनेता मुकुल देव ने दुनिया को कहा अलविदा
दो फिल्मों का क्लैश
दर्शकों को ऐतिहासिक फिल्में और कहानियां खूब पसंद आती है लेकिन केसरी वीर के मामले में कुछ उल्टा ही नजर आ रहा है। इस फिल्म को वैसा बज नहीं मिला है जैसा की बाकी बॉलीवुड फिल्मों को मिलता है। दो फिल्मों का क्लैश ने भी इसकी कमाई पर तगड़ा असर डाला है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म केसरी वीर अपने पहले दिन एक करोड़ का कारोबार करने में असफल रही। इस फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई। रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर केवल 25 लाख रुपए का कलेक्शन किया।
वीकेंड के दिनों में फिल्मों को अच्छा खासा फायदा होता है, लेकिन केसरी वीर के साथ कुछ ऐसा नहीं हुआ। इसने शनिवार को केवल 26 लाख रुपए की कमाई की है। फिल्म का कलेक्शन 51 लाख रुपए का कारोबार किया है। लेकिन मेकर्स ने अभी तक आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए हैं।
फिल्म का कुल कलेक्शन
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की कॉमेडी फिल्म भूल चूक माफ दर्शकों को लुभाने में सफल रहीं। इस फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन सात करोड़ अपने नाम किए इसके अलावा शनिवार को 2 करोड़ की बढ़ोत्तरी देखने को मिलती। यानी फिल्म भूल चूक माफ ने 9 करोड़ की कमाई की है। बीते दो दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 16 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
