Kesari 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की केसरी 2 (Kesari 2) ने पकड़ी रफ्तार… सनी देओल की जाट हुई पस्त अक्षय कुमार स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari 2) को बॉक्स ऑफिस पर आज 12 दिन हो चुके हैं। शुरुआती दिनों में कमाई के मामले में यह फिल्म सुस्त नजर आई थी। लेकिन हाल ही के दिनों में खिलाड़ी कुमार की केसरी 2 ने तगड़ा कारोबार किया है। वहीं एक्शन हीरो सनी देओल की फिल्म जाट अब बॉक्स ऑफिस पर कमजोर नजर आ रही है। इस फिल्म की कमाई में कोई बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिल रही है।
फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari 2) में अक्षय कुमार के अलावा आर माधवन और अनन्या पांडे मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। अक्षय कुमार की केसरी 2 के 12वें दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है। तो चलिए जानते हैं इस फिल्म का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
sacnilk.com रिपोर्ट की मानें तो अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 ने 12वें दिन 2.50 करोड़ रूपए का कारोबार अपने नाम किया है। इंडियन बाक्स ऑफिस पर केसरी 2 ने अब तक 70.65 करोड़ की कमाई कर ली है। इस फिल्म के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो वह 100 करोड़ के पार हो चुकी है।
फिल्म केसरी 2 ओपनिंग डे कलेक्शन
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari 2) ने ओपनिंग डे पर 7.75 करोड़ का कारोबार अपने नाम किया है। वही पहले वीकेंड पर इस फिल्म ने 46.1 करोड़ का बिजनेस किया था।
जाट हुई सुस्त
एक्शन से भरपूर सनी देओल की फिल्म जाट को रिलीज़ हुए पूरे 20 दिन हो चुके है। शुरुआत दौर में इस फिल्म ने तगड़ी कमाई की थी। लेकिन अब इसकी कमाई धीमी हो चुकी है। फिल्म जाट के 20वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
इस फिल्म ने 20वें दिन यानी मंगलवार को 65 लाख रुपए का ही कारोबार किया है। इंडियन बाक्स ऑफिस पर फिल्म जाट की कमाई अब तक 83.60 करोड़ हो चुकी है। लेकिन इस फिल्म को 100 करोड़ क्लब में आने के लिए अभी भी मशक्कत करनी पड़ रही है। वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है।
अजय देवगन की फिल्म रेट 2 से पड़ेगा असर
सनी देओल की फिल्म जाट और अक्षय की केसरी 2 (Kesari 2) के पास कमाई के बहुत कम चांस बचे हुए है। क्योंकि जल्द ही सिनेमाघरों में अजय देवगन की फिल्म रेड 2 रिलीज़ होने वाली है। आपको बता दें कि अजय की यह फिल्म 1 मई को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। जिसका फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। अजय की रेड 2 से जाट और केसरी 2 (Kesari 2) पर असर देखने को मिलेगा।
Read more: Rapper Vedan Arrested:मलयालम रैपर वेदान गिरफ्तार…फ्लैट से बरामद हुआ गांजा और तेंदुए के दांत