Kerala Wayanad Landslide:केरल के वायनाड जिले में लगातार जारी भारी बारिश के कारण मंगलवार तड़के कई जगहों पर हुई भूस्खलन की घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। अधिकारियों ने मृतकों में तीन बच्चों के शामिल होने की जानकारी दी है।वहीं सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है। स्थानीय आपदा मोचन बल के जवान राहत और बचाव कार्य चला रहे हैं। बारिश के कारण कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
Read more : Rajendra Nagar हादसे के बाद दृष्टि IAS कोचिंग क्लासेस पर प्रशासन ने सरकारी सील लगाई
केरल के राज्यपाल ने आपदा पर जताई चिंता
वायनाड भूस्खलन पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान कहते हैं, इस आपदा में जिन लोगों ने जान गंवाया उन सभी परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। मुझे बताया गया है कि भारी बारिश के कारण अब तक हमारी टीमें भूस्खलन स्थल तक नहीं पहुंच पाई हैं और नदी ने अपना रुख बदल लिया है।
Read more : Maharashtra News: एंटीलिया बम कांड के आरोपी प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृति शर्मा शिवसेना में होंगी शामिल
सेना प्रमुख से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बात की
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से बात की और उन्हें भूस्खलन प्रभावित केरल के वायनाड में सहायता और बचाव के लिए सेना को तैनात करने को कहा। सेना की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।
Read more : Delhi Coaching Accident में मृतक छात्रों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता घोषित
राहत कार्य जारी
वायनाड की जिलाधिकारी मेघाश्री डी आर ने बताया कि प्रभावित इलाकों में आपदा राहत कार्य जारी है और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), दमकल विभाग, पुलिस तथा वन, राजस्व एवं स्थानीय स्वशासित विभाग बचाव अभियान संचालित कर रहे हैं।मेघाश्री के अनुसार, सरकारी एजेंसियों के साथ ही स्वयंसेवी और स्थानीय निवासी भी बचाव अभियान में मदद कर रहे हैं।
Read more : आज का राशिफल: 30 July-2024 aaj-ka-rashifal- 30-07-2024
मारे जाने वाले लोगों के परिजन को मिलेंगे दो लाख रुपये
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन की घटनाओं में लोगों की मौत पर मंगलवार को दुख व्यक्त किया और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को संकट से निपटने के लिए केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।प्रधानमंत्री मोदी ने इस हादसे में मारे गए हर व्यक्ति के निकट परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।
Read more : Howrah Mumbai Mail Accident:Jharkhand में बड़ा रेल हादसा,पटरी से उतरी ट्रेन, 2 की मौत, कई घायल
राहुल गांधी ने एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का किया आग्रह
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में भूस्खलन के कारण कई लोगों की मौत पर मंगलवार को दुख जताया और राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात कर राहत एवं बचाव कार्य के लिए सभी एजेंसियों के साथ समन्वय सुनिश्चित करने तथा एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का आग्रह किया।
सेना के करीब 225 कर्मी तैनात
भारतीय सेना ने बताया कि केरल के वायनाड में मेप्पाडी में भूस्खलन हुआ है। सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है। नागरिक प्रशासन की सहायता करने के लिए आज सुबह सेना से अनुरोध किया गया। जवाब में, सेना ने चार कॉलम जुटाए हैं, जिनमें दो कॉलम एक्स 122 इन्फैंट्री बटालियन (टेरिटोरियल आर्मी) और दो पूर्व डीएससी सेंटर, कन्नूर शामिल हैं। बचाव अभियान के लिए अब तक तैनात सेना की कुल संख्या चिकित्सा कर्मियों सहित लगभग 225 है।