Kerala Wayanad Landslide: Gautam Adani ने केरल के राहत कोष में दिए 5 करोड़ रु, दक्षिण भारत के इस सुपरस्टार ने भी दिया अपना योगदान

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit

Kerala Wayanad Landslide: देश के प्रमुख उद्योगपति और दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) ने केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन (Kerala Wayanad Landslide) के हादसे पर गहरा दु;ख व्यक्त किया है। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों के लिए केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपये दान करने का भी ऐलान किया है। अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक अपडेट साझा किया। उन्होंने लिखा, “वायनाड में लोगों की जानें जाने से काफी दु:खी हूं। अडानी समूह इस मुश्किल समय में केरल के साथ मजबूती से खड़ा है। हम विनम्रता के साथ केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 5 करोड़ रुपये का योगदान देकर अपना सहयोग दे रहे हैं।”

दक्षिण भारत के इस सुपरस्टार फैमिली ने भी की मदद

सिर्फ उन्होंने ही नहीं दक्षिण भारत के सुपरस्टार सूर्या (Surya) में भी इसमें अपना योगदान दिया है। दक्षिण भरतीय फिल्मों की अभिनेत्री तथा सुपरस्टार सूर्या की धर्मपत्नी ज्योतिका (Jyotika) और उनके देवर जो कि एक सफल अभिनेता है कार्थी ने भी सामूहिक रूप से केरल सीएम राहत कोष में ₹50 लाख का दान दिया है, जिससे वायनाड भूस्खलन के लिए राहत और पुनर्वास प्रयासों में योगदान मिला है।

Read more: Kerala Wayanad Landslide: 200 से अधिक मौतें, 180 से अधिक लोग लापता…राहत-बचाव कार्य जारी

वायनाड में भूस्खलन से भारी तबाही

केरल के वायनाड में भूस्खलन के हादसे ने भारी तबाही मचाई है। बताया जा रहा है कि हादसे में अब तक कम से कम 200 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। दक्षिणी राज्य कुछ दिनों से भारी बारिश की चपेट में है, जिसके चलते वायनाड जिले में चार घंटे के भीतर भूस्खलन के तीन बड़े मामले सामने आए। 24 घंटे के भीतर 372 एमएम से ज्यादा बारिश को इन भूस्खलनों के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है।

Read more: “वो एक ग्लैमरस पर्सनैलिटी” के तंज पर लोकसभा में लगे ठहाके, TMC सांसद Kalyan Banerjee ने उठाया हावड़ा मेट्रो का मुद्दा

सेना और अन्य एजेंसियों का राहत अभियान

हादसे की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसमें फंसे लोगों को निकालने के लिए सेना की मदद लेनी पड़ी। भूस्खलन से प्रभावित इलाकों से 1 हजार से ज्यादा लोग सुरक्षित निकाले गए हैं, लेकिन अभी भी सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है। सेना के साथ मिलकर अन्य सरकारी एजेंसियां प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव के काम में लगी हुई हैं। जान-माल के नुकसान का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

Read more: Paris Olympics Shooting: Swapnil Kusale स्वप्निल कुसाले ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत को तीसरा पदक…शूटिंग में लहराया परचम

अडानी समूह का केरल में निवेश

अडानी समूह के हवाई जहाज से लेकर बंदरगाह तक विभिन्न क्षेत्रों में फैले कारोबार में केरल एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। अडानी समूह केरल में देश का पहला डीप-सी ट्रांसशिपमेंट पोर्ट विझिंजम में बना रहा है, जिसमें 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान है। यह पोर्ट अडानी समूह की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन डेवलप कर रही है।

गौतम अडानी का इस संकट की घड़ी में केरल के लोगों के साथ खड़े होना उनके संवेदनशील और जिम्मेदार उद्योगपति होने का परिचायक है। यह न सिर्फ उनकी मानवीयता को दर्शाता है बल्कि उद्योगपति वर्ग के प्रति जनता का विश्वास भी बढ़ाता है। इस तरह की मदद से न केवल आपदा पीड़ितों को राहत मिलती है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक संदेश भी भेजता है कि कठिन समय में हम सब एक-दूसरे के साथ खड़े हैं।

प्राकृतिक आपदाएं अनियंत्रित होती हैं, लेकिन उनसे निपटने के लिए सामूहिक प्रयास ही एकमात्र तरीका है। गौतम अडानी और उनके समूह द्वारा किए गए इस योगदान से अन्य उद्योगपतियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए आगे आना चाहिए। उम्मीद है कि इस तरह के कदमों से देश में राहत और बचाव कार्यों में और भी तेजी आएगी और पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत मिलेगी।

Read more: Lucknow: मानक के विपरीत बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों पर LDA का शिकंजा, दूसरे दिन भी जारी रही कार्रवाई

Share This Article
Exit mobile version