Kerala News: केरल के एक सरकारी कॉलेज से रैगिंग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर जूनियर छात्रों को सीनियर्स ने कपड़े उतारकर नग्न कर दिया. यहीं नहीं जूनियर छात्रों के गुप्तांगों पर डम्बल लटका दिया. सीनियर्स यहीं नहीं रुके उन्होंने ज्योमेट्री बॉक्स के कंपास से बार बार वार किया और 3 महीने तक बहुत ही बुरी तरह उनको पीटा भी. केरल के एक सरकारी कॉलेज में हुई रैगिंग ने सभी को हिलाकर रख दिया है.
रैगिंग के कृत्यों का खुलासा

यह घटना कोट्टायम के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में घटी, जहां तिरुवनंतपुरम के तीन प्रथम वर्ष के छात्रों ने कोट्टायम गांधीनगर पुलिस में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत में नवंबर 2024 से शुरू होकर लगभग तीन महीने तक चले हिंसक रैगिंग के कृत्यों का खुलासा किया गया। इसके परिणामस्वरूप आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया गया और एंटी-रैगिंग अधिनियम के तहत उनकी गिरफ्तारी की गई।
नग्न खड़े होने के लिए किया मजबूर

पुलिस के अनुसार, फर्स्ट ईयर के छात्रों को सीनियर्स ने नग्न खड़े होने के लिए मजबूर किया था और उनके निजी अंगों से डम्बल लटका दिया था. सभी जूनियर पीड़ितों को ज्योमेट्री बॉक्स से कंपास का उपयोग करके चोट पहुंचाया. सीनियर्स यहीं नही रुके उन्होंने घावों पर मरहम लगाया गया, जिससे पीड़ितो को दर्द होने लगा. दर्द के के कारण जब पीड़ित चिल्लाने लगे तो उनके मुंह में जबरदस्ती लोशन ठूंस दिया.
करियर खत्म होने की दी धमकी
बताते चले कि, सीनियर्स ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और जूनियर्स को धमकी दी कि अगर उन लोगों ने किसी को भी इन सब के बारे में बताएंगे तो उनका करियर खत्म हो जाएगा. पुलिस में दर्ज शिकायत में इस बात का दावा किया गया है कि सीनियर्स हर रोज जूनियर्स से शराब खरीदने के लिए पैसे वसूलते थे. जो भी जूनियत उनकी बात नहीं मानते थे उन्हें बहुत पीटा जाता था. पीड़ित में से एक छात्र
Read More: Delhi Sikh Riots: 1984 सिख दंगे केस में सज्जन कुमार दोषी करार, राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनाया फैसला