केजरीवाल की फिर बढ़ी मुश्किले! CBI मामले में बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत…

Mona Jha
By Mona Jha

Delhi Liquor Scam:दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने के नाम नहीं ले रही।राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई मामले में न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ा दी है।वहीं सुप्रीम कोर्ट ने आज ही सीएम अरविंद केजरीवाल को कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत दी थी।

लेकिन सीबीआई के द्वारा दर्ज केस की वजह से वो अभी भी जेल में ही रहेंगे। कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार किया था। वहीं अब सीबीआई के मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है।

Read more : कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi को बॉम्बे HC से बड़ी राहत,जानिए क्या था मामला ?

राउज एवेन्यू कोर्ट से केजरीवाल को बड़ा झटका

आपको बता दें कि बता दें कि ईडी के मामले में जमानत मिलने के बाद भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी जेल में ही रहेंगे, क्योंकि सीबीआई ने कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था। इसी मामले में आज राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को बड़ा झटका दिया। सीबीआई के द्वारा गिरफ्तारी के मामले में आज राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 25 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल को जेल में ही रहना होगा।

Read more : Maharashtra MLC Election: वोटिंग शुरू, इंडी गठबंधन का जोश हाई, भाजपा विधायक के मतदान करने पर कांग्रेस ने जताया एतराज

संजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना

अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ने के बाद आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ झूठे केस लगाकर सच को कब तक क़ैद में रखोगे मोदी जी पूरा देश आपकी तानाशाही को देख रहा है।ED कोर्ट हो या सुप्रीम कोर्ट सब मानते हैं. अरविंद केजरीवाल को ED ने झूठा फंसाया गया है।सुप्रीम कोर्ट का फैसला सत्य की जीत है।तानाशाही मुर्दाबाद।

Read more : Lakhimpur Kheri: बाढ़ का कहर,कंधे पर बहन के शव को लेकर 5 किमी पैदल चला भाई

केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 15 अप्रैल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर ईडी से जवाब मांगा था।

जिस में आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक ने दिल्ली हाई कोर्ट के नौ अप्रैल के आदेश को शीर्ष अदालत में चुनौती दी। हाई कोर्ट ने मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी को बरकरार रखते हुए कहा था कि इसमें कोई अवैधता नहीं है। जांच में उनके शामिल होने से बार-बार इनकार करने के बाद ईडी के पास कोई विकल्प नहीं बचा था। उनको ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।

Share This Article
Exit mobile version