रोड शो में विपक्ष पर जमकर बरसे केजरीवाल, बोले-मेरा कसूर इतना कि मैंने फ्री में बिजली और शिक्षा दी…”

Mona Jha
By Mona Jha

Arvind Kejriwal : देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के चुनाव 13 मई को होने जा रहे हैं। इसको लेकर सभी पार्टियों के नेता धुआंधार प्रचार में जुटे हुए है।वहीं पक्ष विपक्ष जमकर खूब पसीना बहा रहे हैं। इस बीच सीएम को मिली अंतरिम जमानत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ महरौली में रोड शो किया। जहां केजरीवाल हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते हुए नजर आए हैं।

केजरीवाल की जेल से रिहाई के बाद यह पहला रोड शो है।इस रोड शो के दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वे दिल्ली सरकार को पंगु बनाने के लिए सब कुछ बंद करना चाहते हैं, मैं तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं। मेरी गलती यह है कि मैंने दिल्ली के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की है। जेल में 15 दिन के लिए मुझे इंसुलिन नहीं दी।

Read more : 4 जून के बाद राहुल गांधी गाएंगे ‘चल उड़ जा रे पंछी, ये देश हुआ बेगाना’-सीएम योगी

“मेरा कसूर यही है कि मैंने दिल्ली वालों को स्कूल बनाकर दिया”

वहीं महरौली रोड शो के दौरान केजरीवाल ने कहा कि-” मेरा कसूर यही है कि मैंने दिल्ली वालों को स्कूल बनाकर दिया। दिल्ली वालों का इलाज मुफ्त कर दिया। आप लोगों के लिए मैंने दिल्ली के अस्पतालों में फ्री इलाज और फ्री दवाइयों की व्यवस्था की। मैं तिहाड़ गया तो इन लोगों मेरी दवा बंद कर दी। इंसुलिन देना बंद कर दिया। मेरा कसूर ये है कि दिल्ली में आज मैंने 24 घंटे बिजली कर दी है. ये लोग दिल्ली सरकार को ठप करना चाहते हैं।”

Read more : बेगूसराय में योगी-हिमंत की हुंकार बोले,’तीसरी बार सरकार बनने पर PoK भारत में होगा शामिल’

” ये लोग दिल्ली सरकार को ठप करना चाहते हैं”

CM केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं जेल से सीधा आपके बीच आया हूं। आप लोगों को बहुत मिस किया। कल सुप्रीम कोर्ट में एक चमत्कार हुआ है, मैं आपके बीच में हूं। मुझसे तबीयत पूछते थे तो मैं पूछता था दिल्ली वालों की तबियत कैसी है। ये लोग दिल्ली सरकार को ठप करना चाहते हैं।

Read more : “शहजादे को उनकी उम्र से भी कम सीटें मिलेंगी”, पीएम मोदी ने चतरा में भरी हुंकार…

“मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं”

महरौली में रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि -“मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। जिन्होंने अपना आशीर्वाद भेजा। इन लोगों (बीजेपी) ने मनीष सिसोदिया को जेल भेज दिया। उसे तो देश का शिक्षा मंत्री बना देना चाहिए था। ये तानाशाही है। इसी तानाशाही के खिलाफ लड़ना है और इसमें मुझे आप लोगों का साथ चाहिए।”

Read more : दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान का कहर, कई जगह उखड़े पेड़, दो की मौत..

दक्षिण दिल्ली कैंडिडेट के प्रचार

आप के स्वयंसेवकों ने दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार सही राम पहलवान के समर्थन में नारे लगाए है। वहीं केजरीवाल को आबकारी नीति कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक जून तक अंतरिम जमानत दे दी थी। इससे पहले, केजरीवाल ने कहा कि वह ‘तानाशाही’ के खिलाफ लड़ने के लिए पूरे देश में अभियान चलाएंगे। वह आप उम्मीदवार कुलदीप कुमार के समर्थन में पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में भी एक रोड शो में हिस्सा लेंगे।

Share This Article
Exit mobile version