Delhi के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद पहली बार विधानसभा पहुंचे Kejriwal,BJP पर लगाए कई बड़े आरोप

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
arvind kejriwal


Arvind Kejriwal: मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आज पहली बार अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा पहुंचे इस दौरान विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान केजरीवाल बीजेपी पर जमकर बरसे और केंद्र सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया।आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा,मैं 3-4 दिन पहले भाजपा के एक बड़े नेता से मिला मैंने उनसे पूछा कि,मुझे गिरफ्तार करके आपको क्या मिला? बोला कि आपके पीछे से हमने पूरी दिल्ली ठप्प कर दी इस पर मैं स्तब्ध रह गया कि देश की राजधानी के 2 करोड़ लोगों की जिंदगी खराब करके वे खुश हो रहे हैं।

Read More:Bihar में नीतीश कुमार ने फिर सबको चौंकाया,नाराजगी की खबरों के बीच बढ़ाया अशोक चौधरी का कद

इस्तीफे के बाद पहली बार विधानसभा पहुंचे केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा,उनका मकसद था आम आदमी पार्टी की सरकार को बदनाम करना ताकि उनको वोट मिल जाए 27 साल से भाजपा का दिल्ली में वनवास है अब ये दिल्ली की जनता को परेशान करके वोट लेना चाहते हैं।केजरीवाल ने आगे कहा,आपके पास तो केंद्र सरकार है केंद्र सरकार के पास अथाह पैसा है केजरीवाल 500 मोहल्ला क्लीनिक बनाता है आप 5000 मोहल्ला क्लीनिक बनाओ न दिल्ली में। आपको कौन रोक रहा है?… जनता बड़ी सयानी है। जनता देखती है, चुप रहती है वोट वाले दिन जब बटन दबाने जाती है तो अपना गुस्सा जाहिर करती है।

Read More:Bokaro में स्टील प्लांट से चली ट्रेन 2 हिस्सों में बंटी,वंदे भारत एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें प्रभावित

भाजपा को जमकर लिया अपने निशाने पर

भारतीय जनता पार्टी को अपने निशाने पर लेते हुए केजरीवाल ने कहा कि,दिल्ली की जनता के मन में दो बातें हैं।पहली केजरीवाल कट्टर ईमानदार है और दूसरा केजरीवाल जनता के लिए काम करता है भाजपा उन दोनों बातों पर चोट करना चाहते थे भाजपा ने उन दोनों बातों पर चोट किया मुझ पर फर्जी केस किया सबको जेल में डाल दिया।हमारी पार्टी के 5 सबसे बड़े नेताओं को जेल में डालने के बाद भी हमारी पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है।अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं चुनौती देता हूं आपकी पार्टी के 2 लोगों को जेल में डालने पर वो टूट न जाए।

Read More:Mumbai में हो रही आफत की बारिश,मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद PM मोदी का Pune दौरा रद्द

केजरीवाल ईमानदार है जनता के लिए काम करता है

अरविंद केजरीवाल ने कहा,ये लोग कहते हैं कि…जेल जाने से केजरीवाल का नुकसान हुआ है मगर केजरीवाल का नुकसान नही हुआ है।दिल्ली के 2 करोड़ लोगों का नुकसान हुआ है इन लोगों ने मेरे जेल जाने के बाद दिल्ली की सभी सड़कों की मरम्मत बंद करा दी ये 5 हजार करोड़ मोदी जी से लाते और सभी सड़कें बनवा देते तो मैं बाहर आकर वोट किस बात पर मांगता।इन लोगों ने बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा बंद करा दी बुजुर्गों की पेंशन रोक दी जनता के सामने दो बातें हैं कि केजरीवाल ईमानदार है और जनता के लिए काम करता है।

Share This Article
Exit mobile version