भरी अदालत में केजरीवाल ने किया बड़ा दावा…कहा-‘जेल में वॉशरूम भी नहीं जाने देते’

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
arvind kejriwal

Arvind kejriwal: दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम केजरीवाल तिहार जेल में बंद है. आज भरी अदालत में उन्होंने एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि जेल में उन्हें वॉशरूम भी नहीं जाने दिया जाता है. दरअसल, केजरीवाल ने ईडी के समन पर पेश नहीं होने के मामले में यह दावा किया है. बता दे कि अरविंद केजरीवाल के वकील ने ईडी के जवाब पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की है.

Read More: वोटिंग के साथ शुरु हो गया आरोपों का सिलसिला!सपा ने मतदान प्रभावित करने का लगाया आरोप

केजरीवाल ने वकील के माध्यम से क्या कहा ?

आपको बता दे कि राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने अपने वकील के माध्यम से कहा कि हम प्रवर्तन निदेशालय के जवाब पर अपना रिप्लाई नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि अरविंद केजरीवाल एक मामले में हिरासत में हैं. अरविंद केजरीवाल के वकील ने कहा कि ईडी के पास किसी भी याचिका के विरोध के अलावा कोई और काम नहीं है. जेल में लीगल मुलाकात की संख्या सीमित है, इसलिए हम रिजॉइंडर नहीं दाखिल कर पा रहे हैं.

कोर्ट में ईडी ने क्या कहा ?

इसी कड़ी में आगे अदालत में प्रवर्तन निदेशालय ने कहा तिहाड़ जेल में वकील हफ्ते में दो दिन मुलाकात कर सकते है. वह जा कर मुलाक़ात करके अपना जवाब दाखिल कर सकते हैं. इस पर अरविंद केजरीवाल के वकील ने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ 30 से ज़्यादा मुकदमे चल रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट में भी केस लगा हुआ है. अरविंद केजरीवाल ने वकील ने कोर्ट को यह भी बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को जेल में खाना भी नहीं खाने देते हैं और वाशरूम भी नहीं जाने देते हैं. दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि अब इस मामले की अगली सुनवाई 4 मई को होगी.

ईडी ने केजरीवाल को लेकर किया बड़ा दावा

इससे पहले गुरुवार को ईडी ने दावा किया था कि आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘टाइप 2’ मधुमेह होने के बावजूद हर दिन आम और मिठाई जैसे उच्च शर्करा वाले खाद्य पदार्थ खा रहे हैं ताकि चिकित्सा आधार पर उन्हें जमानत मिल सके. केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी मामलों की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष ईडी ने यह दावा किया. इसके बाद जस्टिस बावेजा ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को केजरीवाल के आहार चार्ट सहित मामले में एक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया.

Read More: ‘अमरोहा केवल ढोलक ही नहीं, देश का डंका भी बजाता’ यूपी दौरे पर बोले पीएम मोदी

Share This Article
Exit mobile version